6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान शिव को सोमवार के दिन ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा आशीर्वाद

विशेष कृपा प्राप्त होती है भगवान शिव lord shiva से...

3 min read
Google source verification
lord shiv puja to get blessings

you can please lord shiv with simple tricks

सनातन धर्म sanatan dharma के त्रिदेवों में से एक भगवान शिव shiv sankarको अत्यंत भोला माना जाता है, भगवान शिव को यदि कोई भक्त सच्ची श्रद्धा से उन्हें सिर्फ एक लोटा पानी भी अर्पित कर देता है तो भी वे प्रसन्न हो जाते हैं, इसी कारण उन्हें भोलेनाथ bholenath भी कहा जाता है। इसके साथ ही भगवान शंकर सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

हिन्दू धर्म में सोमवार को भगवान शिव bhagwan shivका वार माना जाता है। ऐसे में मान्यता है कि सोमवार को यदि भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो समस्त क्लेशों से मुक्ति मिलने के साथ ही मनोकामना भी पूर्ण होती है।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करें। इस समय भगवान शंकर lord shivके साथ माता पार्वती और नंदी को भी गंगाजल चढ़ाएं। वहीं सोमवार के दिन शिवजी को खास तौर पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल अवश्य चढ़ाएं।

MUST READ : इन पापों को कभी क्षमा नहीं करते भगवान शिव, महादेव के कोप से बचना है तो भूलकर भी न करें ये कर्म

ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं और माना जाता है कि इन्हें चढ़ाने से भोलेनाथ bholenath जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। इसके अलावा सोमवार monday के दिन भगवान शिवजी lord shiv को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करें।

पंडित एके वाजपेयी के अनुसार इसके अलावा सोमवार के दिन लघुरुद्र, महारुद्र अथवा अतिरुद्र पाठ कराना अत्यंत विशेष माना जाता है। सोमवार का यदि आप व्रत करते हैं तो इस दिन सुबह गंगा स्नान अथवा किसी पवित्र नदी या सरोवर में अथवा विधिपूर्वक घर पर ही स्नान करके शिवमन्दिर shiv temples में जाकर स्थापित शिवलिंग या अपने घर में पार्थिव मूर्ति बनाकर यथाविधि षोडशोपचार-पूजन करें। इसके अलावा समय समय पर विद्वान ब्राह्मण से रुद्राभिषेक भी कराना चाहिए।

READ THIS : ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, होगी आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति

इसके अलावा सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव lord shiv की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही सोमवार के दिन शिवलिंग shivling पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।
वहीं इस दिन इस मंत्र का भी अवश्य जाप करें -
नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥

शिव पूजा से पाएं रोगों से मुक्ति-
पंडित वाजपेयी के अनुसार माना जाता है कि शिव पूजा shiv puja करने से व्यक्ति कई प्रकार के रोगों से मुक्ति पा सकता है, वहीं इसके लिए पूजा करने के अपने तरीके हैं।

1. किसी भी रोग से पूरी तरह मुक्ति के लिए हर सोमवार को शिव जी lord shiv का कपूर युक्त जल से अभिषेक करें। अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र का निरंतर जाप करें।

2. रोग निवारण के लिए महामृत्युंजय मंत्र जप करते हुए शहद से अभिषेक करने से रोग का नाश होता है।

Read more : देवाधि देव महादेव- जानें भगवान शिव क्यों कहलाए त्रिपुरारी

3. कुशोदक जल से अभिषेक करने से असाध्य रोग शांत होते हैं।

4. भगवान शिव lord shiv के मृत्यंजय मंत्र "ऊॅं जूं स:" के दस हजार जप करते हुए घी की धारा से शिवलिंग shivlingamका अभिषेक किया जाए तो मधुमेह (डाइबिटीज) रोग दूर होता है।

5. गाय के घी से अभिषेक करने से आरोग्य लाभ होता है।

6. जो व्यक्ति हरी दूर्वा से भगवान शिव का पूजन shiv poojan करता है उसे दीर्घायु प्राप्त होती है।

7. लंबी या लाइलाज बीमारी से तंग हैं तो पंचमुखी शिवलिंग पर तीर्थ का जल अर्पित करने से रोगमुक्त होंगे।

8. ज्वर(बुखार) से पीडि़त होने पर भगवान शिव bhagwan shiv को जल चढ़ाने से तुरंत लाभ मिलता है।