scriptस्वप्न शास्त्र: सपने में दिख जाएं ये चीजें तो कभी ना करें किसी और से इनका जिक्र | Never Tell These Dreams To Anyone According To Swapna Shastra | Patrika News

स्वप्न शास्त्र: सपने में दिख जाएं ये चीजें तो कभी ना करें किसी और से इनका जिक्र

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2022 12:10:27 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें दूसरों के साथ साझा करने से उनसे मिलने वाले शुभ परिणामों का प्रभाव कम हो जाता है।

swapna shastra, dream interpretation, swapan shastra sapno ka matlab, sapne mein saanp dekhna shubh ya ashubh, sapne me bagicha dekhna, sapne me jalta hua diya dekhna, स्वप्न शास्त्र, इन सपनों को किसी को न बताएं, सपने में सांप देखना, बगीचा, पेड़-पौधे, फल, सपने में जलता हुआ दिया या भगवान देखना, धन प्राप्ति, मान-सम्मान,

स्वप्न शास्त्र: सपने में दिख जाएं ये चीजें तो कभी ना करें किसी और से इनका जिक्र

सोते समय सपने देखना एक स्वभाविक प्रक्रिया है। सपनों को हमारे अवचेतन दिमाग में चल रही बातों से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमें दिखाई देने वाले सपनों का हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं से कोई ना कोई ताल्लुक होता है। कुछ सपने हमें शुभ संकेत देते हैं तो कुछ अशुभ। वहीं कई बार सोकर उठने के बाद बहुत सारे सपने हम भूल जाते हैं। साथ ही कोई खास या अजीब सपना देखने पर हम उन्हें अपने परिजनों से साझा करते हैं। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जिन्हें कभी भी किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए, नहीं तो उनसे मिलने वाले शुभ परिणामों का प्रभाव कम हो जाता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे सपने…

 

1. सपने में बगीचा या पेड़ पर फल देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में हरा-भरा बगीचा या पेड़ों पर फल लगे हुए देखता है, तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने का मतलब होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है और आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

2. सपने में जलता हुआ दीपक दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में जलता हुआ दीपक देखना एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा सपना इस बात की ओर इंगित करता है कि आपको जीवन में तरक्की के नए अवसर मिलने वाले हैं। वहीं अगर सपने में आपको अपने इष्टदेव दिखाई दें तो समझ लीजिए कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं।

3. सपने में सांप को देखना
यदि आपको ऐसा सपना दिखाई दिया है जिसमें आप खुद को सांपों से घिरा हुआ पाते हैं या फिर सांप आपके सामने फन फैलाए हुए बैठा है, तो यह सपना धन प्राप्ति और मान-सम्मान में वृद्धि का संकेत होता है। यानी यह भयभीत होने की नहीं खुश होने की बात है। साथ ही ध्यान रखें कि सपने को किसी से साझा ना करें।

यह भी पढ़ें

Vaishakh Amavasya: कालसर्प दोष समेत इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन करें ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो