6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vaishakh Amavasya 2023 Upay: वैशाख अमावस्या को इन उपायों का मिलेगा शीघ्र फल, धन संबंधी दिक्कत होगी दूर

वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya Upay ) इस साल बेहद खास है। इस अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग पड़ रहे हैं। इस समय पूजा पाठ और शुभ कार्यों का विशेष फल होता है। यह तिथि ज्योतिष और तंत्र के लिए भी महत्वपूर्ण होती है। इस दिन गई पूजा, भक्ति भावना, दान पुण्य परोपकार अति शुभ होता है और इसका शीघ्र फल मिलता है। आइये जानते हैं कि माता लक्ष्मी की पूजा के इस विशेष दिन ऐसा कौन सा उपाय करें जिससे धन संबंधी समस्या दूर हो (Amavasya remedies for money) और अन्य संकटों से निजात मिले।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Apr 18, 2023

amavasya_upay.jpg

वैशाख अमावस्या

वैशाख अमावस्या पर शुभ योगः लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. उमाशंकर मिश्र के अनुसार वैशाख अमावस्या 20 अप्रैल को कई शुभ योग बन रहे हैं। यह समय स्नान दान के लिए सर्वश्रेष्ठ है। इस दिन तीर्थ स्नान, गोदान, अन्नदान ब्राह्मण भोजन, वस्त्र दान पुण्यफल दायी है। इस दिन किए गए सद्कार्यों का शुभ फल बढ़ जाएगा। इस दिन भगवान शंकर, भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए और तुलसी की 108 बार परिक्रमा करनी चाहिए। गलती के लिए पितरों से क्षमा भी मांगनी चाहिए। इन सबसे पितृ दोष, छाया दोष, मानसिक समस्याएं दूर होती हैं, धन संकट भी दूर होता है।

सर्वार्थ सिद्धि योगः यह योग खरीदारी के लिए बेहद शुभ होता है। इसके अलावा इस योग में नौकरी या व्यापार के लिए किए प्रयासों में सफलता की संभावना बढ़ जाती है। यह योग 20 अप्रैल को रात 11.11 बजे तक है। वहीं प्रीति योग दोपहर 1.01 बजे से रात तक मान्य है।

ये भी पढ़ेंः Vaishakh Amavasya 2023: कथा से समझिए वैशाख अमावस्या का महत्व, इस दिन पिंडदान सहित करें यह काम

Vaishakh Amavasya 2023: एक नहीं पांच कारणों से खास है बैसाख अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और अमावस्या के उपाय

वैशाख अमावस्या के उपाय (Vaishakh Amavasya Upay)


1. धन संबंधी समस्या दूर करने के लिएः यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो वैशाख अमावस्या के दिन गंगाजल से स्नान के बाद तुलसी की 108 बार परिक्रमा करें इससे धन संबंधी समस्या दूर होगी। इसी के साथ इस दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध और दही चढ़ाएं, इससे विशेष लाभ होता है। मान्यता है कि इन उपायों से सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं, धन संबंधी समस्या दूर होने लगती है।


2. व्यापार में धन हानि रोकने के लिएः इसके लिए अमावस्या के दिन उपले की आग में गुड़ और घी का धूप जरूर करें। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा व्यापार में लगातार हानि को रोकने के लिए अमावस्या की रात कुएं में एक चम्मच दूध और एक सिक्का डाल दें। इससे व्यापार में धन हानि रूक जाएगी और धन का आगमन होने लगेगा।


3. धन लाभ के लिए नारियल का उपायः अमावस्या की रात पानी भरा नारियल लें और इसके पांच टुकड़े कर दें। इन टुकड़ों को भगवान शिव की किसी तस्वीर के सामने रख दीजिए और अपनी समस्या व्यक्त करिए। रात के समय नारियल के इन टुकड़ों को खिड़की पर रख दें और दिन में कहीं दूर रख आएं। इससे आपको धन लाभ होगा।

ये भी पढ़ेंः Vaishakh Amavasya 2023: एक नहीं पांच कारणों से खास है बैसाख अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और अमावस्या के उपाय


4. परेशानी से बचने के लिएः किसी महीने की शुरुआत में बगैर ताबीज के एक लाल धागा गले में बांध लीजिए, एक महीने बाद अमावस्या के दिन इसे किसी गड्ढे में दबा दीजिए, आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी।