3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महुआ बीनने वालों की लापरवाही से जंगलों में बढ़ रहा आग का खतरा, जानें पूरा मामला

danger of fire in forests: मध्य प्रदेश के रीवा और सतना के अंतर्गत आने वाले जंगलों में महुआ बीनने वालों की लापरवाही से आग लगने का खतरा बढ़ता जा रहा है।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Akash Dewani

Mar 03, 2025

danger of fire in forests is increasing Due to the carelessness of Mahua collectors in rewa madhya pradesh

danger of fire in forests: गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। खासकर, महुआ बीनने के दौरान पेड़ों के नीचे आग लगाने की प्रवृत्ति जंगलों के लिए गंभीर खतरा बन गई है। रीवा और आसपास के जिलों में मार्च-अप्रैल के महीनों में महुआ बीनने का कार्य बड़े पैमाने पर होता है। इस दौरान लोग पेड़ों के नीचे गिरे सूखे पत्तों को जलाते हैं, लेकिन आग को पूरी तरह बुझाने की जिम्मेदारी नहीं लेते। यही चिंगारी जंगल में फैलकर बड़े हादसों का कारण बनती है।

यह भी पढ़े- एमपी को भारी पड़ेगा 'न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बेंस', 23 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट

वन्यजीवों और पर्यावरण को नुकसान

जंगलों में लगने वाली आग से न केवल हरे-भरे पेड़ नष्ट हो रहे हैं, बल्कि वहां रहने वाले वन्यजीव भी प्रभावित हो रहे हैं। आग से बचने के लिए वे सुरक्षित स्थानों की ओर भागते हैं, जिससे उनका प्राकृतिक आवास भी प्रभावित हो रहा है। कई बार घनी आग के कारण पुराने और दुर्लभ पेड़ जलकर राख हो जाते हैं।

वन विभाग अलर्ट मोड में, बढ़ी सतर्कता

वन विभाग ने इस बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी जिलों के मैदानी अमलों को अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए ताकि महुआ बीनने के दौरान आग लगाने से बचा जा सके। इसके अलावा, जंगलों में तैनात कर्मचारियों को भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- Cleanliness Ranking : स्वच्छता रैंकिंग से पहले आज भोपाल-इंदौर के बीच बड़ा मुकाबला, किस शहर पर सजेगा नंबर-1 का ताज?

सेटेलाइट से आग की निगरानी

वन विभाग अब आधुनिक तकनीकों का सहारा ले रहा है। जंगलों में आग लगने की सूचना सेटेलाइट इंफ्रारेड सेंसर और थर्मल इमेजिंग तकनीक के जरिए मिलती है। सेटेलाइट से प्राप्त डेटा कंप्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से विश्लेषण किया जाता है, जिससे आग की तीव्रता, फैलाव और दिशा की जानकारी मिलती है। यह सूचना तुरंत वन विभाग के कार्यालय तक पहुंचाई जाती है, जहां से मैदानी अमले को सतर्क किया जाता है।

वन समितियों और ग्रामीणों का सहयोग जरूरी

जंगलों में आग से निपटने के लिए वन समितियों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद ली जा रही है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जंगल में आग फैलने से रोकने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।