29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने गए थे तो पुलिस ने भगा दिया था, अब तालाब में मिला अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के संदेह में हंगामा

-'बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने गए थे तो थाने से भगा दिया था'-अब लापता बेटी का तालाब में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव-भड़के परिजन ने सड़क पर शव रखकर किया जाम-नईगढ़ी थाने की बहुति जलप्रपात में हुई घटना  

4 min read
Google source verification
news

बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने गए थे तो पुलिस ने भगा दिया था, अब तालाब में मिला अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के संदेह में हंगामा

रीवा/ रहस्यमयी ढंग से एक दिन पहले लापता हुई युवती की शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजन को पुलिस ने फटकार लगाकर भगा दिया। बाद में एसडीओपी के दखल पर नईगढ़ी थाने में महज गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई। अगले दिन युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में बहुती जल प्रपात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के शरीर पर बेहद कम कपड़े होने भड़के परिजन ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिवार का आरोप है कि, उसकी बेटी का बलात्कार कर वाटर फॉल में फेंककर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच शुरु कर दी है।

पढ़ें ये खास खबर- हनीट्रैप केस : 65 वर्षीय किसान को मिलने बुलाया और लड़की को पास बैठाकर खीच लिये फोटो, फिर शुरु हुआ खेल


देखें खबर से संबंधित वीडियो...।

परिवार शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, तो पुलिस ने भगा दिया

परिवार के सदस्य से मिली जानकारी के अनुसार, नईगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती शनिवार को रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई थी। परिजन द्वारा दोपहर तक तलाश ककिये जाने के बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने नईगढ़ी थाने गए थे। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी, बल्कि धमकाकर भगा दिया। आरोप है कि, इस दौरान युवती के एक परिजन ने शिकायत दर्ज करते हुए उसे ढूंढने पर पुलिस से जोर दिया तो पुलिस द्वारा उसकी पिटाई भी की गई। परेशान परिजन वहां से मऊगंज गए और एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा से नईगढ़ी पुलिस के असंवेदनशीलता की शिकायत की। एसडीओपी के दखल पर देर शाम थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करते हुए थाने ने औपचारिकता पूरी कर ली।रविवार सुबह बहुती जल प्रपात में युवती का शव पड़ा होने की जानकारी मिलते ही परिजन भागकर वहां पहुंचे तो उनकी बेटी ही निकली। जिसके शरीर पर अत्यधिक कम कपड़े थे और शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त था।

पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव में लीगल सेल संभालेगी बड़ी कमान, उम्मीदवार की हर गतिविधि पर होगी पैनी नजर


शव निकालने पहुंची पुलिस

गुमशुदगी को लेकर लापरवाह रही नईगढ़ी पुलिस शव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को गहरे जलप्रपात से बाहर निकाला। मृतका के सिर और शरीर के कई हिसस्सों में गहरी चोट के निशान थे। घटना देखकर परिजन का आक्रोश फूट पड़ा, उन्होंने शव को सड़क में रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस ने परिजन को समझाइश देकर शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन वो युवती की हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद वो जाम खोलने को राजी हुए। शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अगर एक दिन पहले ही पुलिस सक्रीय होकर युवती को ढूंढने लग जाती, तो शायद उसकी जान बच गई होती।


बलात्कार के बाद हत्या की आशंका

युवती का शव जिन परिस्थितियों में मिला है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उसका बलात्कार के बाद हत्या की गई है। उसके आधे कपड़े उतरे हुए थे। परिजन को इस बात की आशंका है कि, पहले युवती के साथ बलात्कार किया गया और बाद में उसे बहुती प्रपात में नीचे फेंक दिया गया होगा। बलात्कार की पुष्टि के लिए पुलिस स्लाइड जब्त करा रही है, जिसे जांच के लिए सागर भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविकता के अनुसार जांच की जाएगी।

पढ़ें ये खास खबर- इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने सुसाइड नोट पर लिखा 'I Rest My Life' और फांसी के फंदे पर झूल गया


फॉरंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

इस घटना की सूचना मिलने पर फॉरंंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट राजकुमार बरकड़े सहित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। युवती के सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं, लेकिन वो गिरने की वजह से आए हैं या फिर किसी ने मारा है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।


एक जून को युवती से हुई थी मोबाइल लूट, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

एक जून को उक्त युवती के साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी। युवती अपने घर जा रही थी तभी छात्रावास के समीप अजय नाम के एक युवक ने उसको रोक लिया और अश्लील हरकत करने लगा। उसने घरवालों को सूचना देने के लिए फोन निकाला तो मोबाइल छीन कर भाग गया। 5 दिन बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था, लेकिन आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ। पिता का आरोप है कि वो कई बार थाने के चक्कर काट चुके हैं। जब वे पुन: थाने पहुंचे तो वहां मौजूद दरोगा लखन सिंह और एक अन्य ने उनके साथ गाली-गलौज की और फर्जी प्रकरण दर्ज करने की धमकी देकर भगा दिया। मोबाइल लूट का आरोपी पुलिसकर्मियों का करीबी बताया गया ,है जिससे लगातार थाने की पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही थी।

पढ़ें ये खास खबर- तो क्या 2018 के फर्मूले से उपचुनाव में जीत दर्ज करने की तैयारी में है कांग्रेस?


पिता के पुलिस पर आरोप, इसपर जताया संदेह

युवती के पिता का आरोप है कि, बेटी कल सुबह घर से निकली थी, जिसके बाद से वो लापता थी। रिपोर्ट लिखाने गए तो पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज व मारपीट कर उन्हें भगा दिया। एसडीओपी के कहने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। उनकी बेटी की हत्या की गई हैं और शव इस हालत में बहती जल प्रपात में फेंका गया। पिता का आरोप है कि, घटना में उसी आरोपी का हाथ है जिसने युवती के साथ मोबाइल लूट की थी, क्योंकि उस दौरान उसने बेटी के साथ अश्लील हरकतें भी की थीं।अगर पुलिस ने उस मामले में कार्रवाई की होती तो शायद आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती।