scriptयुवती ने मांगी मदद तो युवक ने उठाया फायदा, लगा गया हजारों का चूना | Duped a girl in an ATM booth | Patrika News

युवती ने मांगी मदद तो युवक ने उठाया फायदा, लगा गया हजारों का चूना

locationरीवाPublished: Sep 20, 2019 06:58:10 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

त्योंथर चौकी में पीडि़त ने दर्ज कराई शिकायत

money.jpg

DEMO PIC

रीवा. एटीएमों में ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शातिर बदमाश आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। रुपए निकालने गई युवती का कार्ड बदलकर बदमाशों ने उसके खाते से रुपए निकाल लिये। पीडि़त ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। त्योंथर चौकी के मलपार निवासी रावेन्द्र शुक्ला ने अपनी पुत्री को एटीएम से रुपए निकालने के लिए कार्ड दिये थे। पीडि़ता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पचामा में पैसा निकालने के लिए आई थी। उसने कार्ड लगाया लेकिन एटीएम से रुपए नहीं निकले। तभी बाहर खड़ा एक युवक मदद करने का झांसा देकर अंदर आया और युवती से कार्ड लेकर मशीन में लगाया। युवती ने पिन नम्बर डाला लेकिन रुपए नहीं निकले। बाद में उसने बड़ी सफाई से युवती का कार्ड बदलकर उसे दूसरा कार्ड पकड़ा दिया जिसे लेकर वह घर चल गई।
इसे भी पढ़ें :- बाइक सवार महिला से बदमाशों ने खिंचा पर्स, चलती गाड़ी से गिरी महिला और…

25 हजार रुपए निकाल लिये

इस दौरान उसने बड़ी सफाई से पीडि़ता के खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिये। मोबाइल मैसेज देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने कार्ड चेक किया तो वह दूसरे नाम का था। उन्होंने तत्काल अपना कार्डबंद करवा दिया और त्योंथर चौकी में शिकायत दर्जकराई है। पुलिस अब एटीएम बूथ का फुटेज हासिल करने का प्रयास कर रही है जिससे आरोपी की पहचान हो सके। घटना में उसी गिरोह का हांथ होने की आशंका जताई जा रही है जो आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो