
Girls of BCom did not get admission in MCom
रीवा. शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं बीकॉम की पढ़ाने पूरी करने के बाद एमकॉम में प्रवेश के लिए भटक रहीं हैं। शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के बाद पंद्रह अगस्त भी बीत गया, लेकिन अभी तक महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिला है।
एमकॉम में प्रवेश के लिए पोर्टल चालू कराने उठाई मांग
गुरुवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। छात्राओं ने जिला प्रशासन को संबोधित हुजूर तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर कार्यालय में जीडीसी की छात्राओं ने कहा कि शासकीय कन्या महाविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर ली है। अब एमकॉम में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद छात्राएं प्रवेश के लिए भटक रहीं हैं। इस दौरान छात्राओं ने एमकॉम में प्रवेश के लिए पोर्टल चालू कराने की मांग उठाई है।
प्राचार्य बोले- सीटें बढ़ेंगी तो मिलेगा प्रवेश
कलेक्ट्रेट पहुंचीं छात्राओं ने बताया कि प्रवेश के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष (वाणिज्य विभाग) से मिले तो उन्होंने कहा कि सीटे बढऩे के बाद ही प्रवेश मिलेगा। सीटें बढ़ भी गई तो पोर्टल चालू होने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। छात्राओं ने जिला प्रशासन को संबोधित तहसीलदार हुजूर जितेंद्र त्रिपाठी को ज्ञापन देकर पोर्टल चालू कराए जाने की मांग उठाई है। इस दौरान भावना यादव, अकांक्षा शुक्ला, प्रियांका तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन, बाहर निकलने के लिए भडक़े लोग
कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर छात्राएं प्रदर्शन कर रहीं थीं। तहसीलदार जितेद्र त्रिपाठी ज्ञापन लेने की औचारिकता पूरी कर रहे थे। इस बीच गेट से बाहर निकलने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग गेट पर खड़े रहे। कुछ लोग यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि डेढ़ बज गए हैं, हमें बाहर निकलने दो, ज्ञापन लेने के लिए दूसरे गेट निर्धारित किया जाए। हंगामा के बाद खनिज कार्यालय की ओर का गेट खोला गया। तब लोग शांत हुए।
Published on:
17 Aug 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
