
Milk-fruit, halwa serving on register at girl's hostel
रीवा. शासकीय कन्या उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में छात्राओं को भोजन रास नहीं आ रहा है। डाइट चार्ट की अनदेखी कर छात्राओं को भोजन दिया जा रहा है। नास्ता के नाम पर सिर्फ पोहा दिया जा रहा है। जबकि रजिस्टर पर पोहा के साथ दूध, फल, उपमा, हलवा, पकौड़ा और अंकुरित चना आदि दिया जा रहा है। छात्राओं की सूचना के बाजवूद जिम्मेदार अनजान बने हैं।
100 सीटर छात्रावास में अव्यवस्था
शिक्षा विभाग की ओर से शासकीय उत्कृष्ट बालिका छात्रावास गंगेव में 100 सीटर छात्रावास संचालित है। छात्रावास रेकॉर्ड के अनुसार 84 छात्राएं रजिस्टर्ड है। रविवार को 96 छात्राएं मौजूद रहीं। छात्रावास में अव्यवस्था के चलते छात्राएं परेशान हैं। छात्राओं ने बताया कि भोजन की अव्यवस्था की जानकारी वार्डन सहित विभागीय अधिकारियों को दी गई है।
आलू, टमाटर की पानीदार सब्जी परोस रहे जिम्मेदार
छात्रावास के मेश में भोजन अच्छा नहीं पकाया जा रहा है। पंद्रह अगस्त को पूड़ी दी गई थी। जबकि डेढ़ माह से अधिक समय बीतने के बाजवूद अच्छा भोजन नहीं दिया गया। आलू, टमाटर की पानीदार सब्जी और दाल दी जा रही है। भोजन में हर रोज चावल, दाल और जली रोटियां दी जा रही हैं। नास्ते में पोहा के अलावा दूध, फल, हलवा, पकौड़ा और उपमा तो देखने को नहीं मिला। बावजूद इसके इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
अधिकारियों की अनदेखी से छात्राओं की डाइट में गड़बड़ी
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते जिले के उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में मिलने वाली सुविधाएं अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई हैं। छात्राओं के बार-बार शिकायत के बाजवूद विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। छात्राओं ने बताया कि मेस में गंदगी का अंबार है। डाइट चार्ट की अनदेखी कर नास्ता और भोजन दिया जा रहा है। शाम के नास्ते में मौसमी फल की जगह चाई और चना दिया जा रहा है।
ये है डाइट चार्ज
बालिकाओं को प्रात: चाय, फल, दूध व नास्ता (पोहा, उपमा, हलवा, पकौड़ा, अंकुरित चना)
भोजन: दाल, चावल, सब्जी, रोटी और सलाद
नास्ता: 7.30 बजे सुबह
दोपहर भोजन: 10.30 बजे
शाम का भोजन 7.30 बजे
वर्जन
मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है बालिकाओं द्वारा की गई शिकायत अभी मेरे पास तक नहीं पहुंची । वार्डन, प्राचार्य और मेश वालों की आपसी विवाद के चलते एक दूसरे की शिकायत होती रहती है।, जांच कराने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
-प्रेमलाल मिश्रा, रमसा प्रभारी जिला रीवा
डाइट को लेकर छात्राओं के साथ कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई है। मेरे द्वारा स्वयं ठेकेदार को कई बार भोजन व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा गया है। इसके बाद भी व्यवस्था ठीक नहीं हो रही है।
मीनू सिंह, वार्डन
Published on:
20 Aug 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
