25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का फिर बड़ा आरोप, बोले- चंबल के लुटेरों से भी बड़ी लुटेरी है सरकार, बताई ये वजह

- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान- बोले- चंबल के लुटेरों से भी बड़ी लुटेरी है सरकार- रीवा प्रवास के दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए- चिन्हित बिल्डर्स को लाभ पहुंचाने का लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
News

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का फिर बड़ा आरोप, बोले- चंबल के लुटेरों से भी बड़ी लुटेरी है सरकार, बताई ये वजह

मध्य प्रदेश के रीवा प्रवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने एक बार फिर सूबे की शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया है। डॉ. गोविंद सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सरकार चंबल के लुटेरों से भी बड़ी लुटेरी है। कुछ चिन्हित बिल्डर्स को लाभ पहुंचाने के लिए शहरों में ठेके दिए जा रहे हैं।

रीवा में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी भूमि घोटाले का आरोप लगाते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, प्राइम लोकेशन की भूमि कम दाम पर कुछ ठेकेदारों को दी जा रही है। डॉ. सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि, ठेका देने में टेंडर आम ठेकेदार नहीं भर पाएं इसके लिए वेबसाइट ही बंद कर दी जाती है और करीबियों के लिए कुछ समय के लिए इन्हीं वेबसाइटों को खोलकर ठेका प्रोसेस फिल कर दी जाती है। यही कारण है कि, चिन्हित ठेकेदार ही मनचाही जगह के ठेके लेने में सफल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चमत्कारी है ये समाधि स्थल : यहां लगता है भूतों का मेला, परिक्रमा करने से दूर होती हैं प्रेत बाधाएं


कांग्रेस की सरकार बनते ही गुनहगारों की खैर नहीं- नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि, आगामी दिसंबर महीने में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है। इस मामले की जांच कराई जाएगी और एक - एक आरोपी को सजा मिलेगी। आरोपी चाहे कितना बड़ा हो, लेकिन कांग्रेस की सरकार में नहीं बच पाएगा।

यह भी पढ़ें- इस इलाके में घूम रहा है खूंखार तेंदुआ, लोगों के लिए अलर्ट जारी


नेता प्रतिपक्ष का दावा मचा रहा राजनीतिक बवाल

आपको बता दें कि, इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा के कई बड़े - छोटे नेताओं, प्रदेश सरकार के मंत्रियो और आरएसएस के कई कार्यकर्ताओं की अश्लील सीडी उनके पास होने का दावा करके प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाई हुई। इसपर भाजपा की ओर से पलटवार करते हुए झूठा आरोप लगाते हुए सीडी जारी करने की बात कही गई तो नेता प्रतिपक्ष ने जवाब दिया है कि, मेरा उद्दैश्य किसी व्यक्ति को बदनाम करना नहीं है और जिस किसी को मेरे दावे पर संदेह है, वो मेरे घर आकर आरोप लगाए गए दलों के नेताओं की करतूत देखकर पुष्टि कर सकता है। आपको बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ कमराबंद मुलाकात भी की है।