
Rewa Accident Rewa Flood Rewa Rain News
रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में लगातार तेज बारिश के बीच ग्राम बहेरा घुचियारी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस गांव में तेज बारिश के चलते एक मकान ढह गया। बरसात की झमाझम के बीच तेज आवाज के साथ मकान ढहा तो ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे। जो मकान ढहा उसमें एक परिवार के करीब आधा दर्जन लोग रहते थे।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सभी सदस्य सो रहे थे। कच्चा मकान तेज बरसात के कारण भरभराकर गिर पडा और सो रहे परिजनों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में युवा मनोज पांडेय (35) और उनकी मां कमेली पांडेय (60) के साथ ही दो मासूम बच्ची काजल (8) और आंचल पांडे (7) की भी मौत हो गई। मलबे में दबे घर के दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।
हादसा होते ही गांव के युवाओं ने कुदाली—फावडा लेकर मकान के मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश करना शुरू कर दिया था. इस गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है जिसके कारण प्रशासनिक अमला बडी कठिनाई से कई घंटों बाद मौके पर पहुंच सका। बताया जा रहा है कि थाने के पुलिसकर्मी करीब चार किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे थे।
दुर्घटनाग्रस्त मकान के मलबे से चारों शव बरामद कर लिए गए हैं। जिले के एसपी ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। ग्रामीणों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे तक चारों शव निकाले जा सके। दुर्घटना में चार मृतकों की पुष्टि कलेक्टर इलैया राजा टी ने भी कर दी है। कलेक्टर ने बताया कि हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गौरतलब है कि अंचल में बारिश जारी है। पिछले कुछ घंटों से कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। क्षेत्र की कई नदियां उफान पर हैं जिसके कारण अनेक गांवों का संपर्क टूट गया है। जिले के कई कस्बों में निचले इलाकों में पानी भर गया है, कालोनियांं जलमग्न हो चुकी हैं। कुछ जगहों पर अत्यधिक बरसात से खेताें में खड़ी फसलाें काे भारी नुकसान हो जाने की सूचना भी है।
Published on:
01 Aug 2021 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
