
Rewa airport inaugration
Rewa airport inaugration: मध्यप्रदेश वासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। यहां के लोगों को सिंतबर के पहले हफ्ते में 6वें एयरपोर्ट की सौगात मिल जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल इस एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद अब रीवा में भी एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। यहां से आपको दिल्ली, मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी।
इसके अलावा भोपाल और इंदौर के लिए भी यहां से उड़ाने भरी जाएंगी, जबकि विंध्य अंचल में आने वाले सभी जिले रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और कटनी जैसे सभी जिलों को विमान सेवा का लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा। इस एयरपोर्ट के आसपास के सभी जिलों को कवर करने के हिसाब से डेवलप किया गया है।
मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र का यह पहला एयरपोर्ट होगा। इस बारे में डिप्टी सीएम और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में डेवलप करने का काम पूरा हो चुका है, ऐसे में पीएम मोदी अब इसका लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे जबकि सीएम मोहन यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
रीवा एयरपोर्ट यात्रियों के लिए पूरी तरीके से बनकर तैयार है। बता दें कि 15 फरवरी 2023 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका शिलान्यास किया था। यह टर्मिनल कुल 750 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। डेढ़ साल बाद यह बनकर तैयार हो गया है। ऐसे में यह रीवा के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।
Published on:
26 Aug 2024 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
