
,,
रीवा. कोरोना संक्रमण (corona virus) की चेन को तोड़ने के लिए रीवा (rewa) जिले में 15 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल की मौजूदगी में टोटल लॉकडाउन (lockdown) को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि जिले में 30 मई तक शादियों (marrige) पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और इस दौरान कहीं पर भी शादी की शहनाई नहीं बजेगी। बता दें कि रीवा जिले में बीते कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है और रोजाना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं।
15 मई तक बढ़ा टोटल लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पहले रीवा जिले में 5 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण की चेन टूटती नजर नहीं आ रही है। बीते 20 दिनों की अगर बात करें तो रीवा जिले में रोजाना 300 के आसपास मरीज सामने आए हैं जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोविड प्रभारी मंत्री रामखिलावन पटेल की मौजूदगी में हुई जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने का फैसला लेते हुए 15 मई तक जिले में टोटल लॉकडाउन लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बैठक में ये फैसला लिया गया है कि जिले में 30 मई तक शादी समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में सांसद जनार्दन मिक्षा, कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बीते चार दिनों में मिले 1356 नए कोरोना मरीज
रीवा जिले में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है बीते चार दिनों में ही जिले में 1356 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को जारी हुए कोरोना बुलेटिन में रीवा जिले में 341 नए मरीज मिले थे। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12140 हो चुका है। इनमें से 2385 एक्टिव केस हैं जबकि 9702 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना से 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
देखें वीडियो- बाइक पर ही थम गईं सांसें
Published on:
05 May 2021 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
