8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुस्साए किसानों ने दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग किया ठप

किसान कई दिनों से खाद न मिलने से थे परेशान

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hitendra Sharma

Oct 26, 2021

delhi-mumbai_01.png

सागर। बीना में खाद की मांग को लेकर किसानों ने पहले आगासौद रोड पर लगाया जाम और सुनवाई न होने पर बीना-झांसी रेलवे लाइन पर बैठे गए। किसानों के बड़ी संख्या में रेलवे ट्रेक पर खड़े रहने से झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को पिछे स्टेशनों पर रोकना पड़ा और सामने से आ रही पंजाब मेल एक्सप्रेस के ड्राइवर ने किसानों को ट्रेक पर देखकर ब्रेक लगा दी।

किसानों के हंगामे में मुम्बई जाने वाली पंजाब मेल तब तक खड़ी रही तबतक प्रशासनिक अमला और आरपीएफ मौके पर नहीं पहुंच गए। मौके पर पहुंचे रेल सुरक्षा बल और पुलिस ने किसानों को रेल ट्रेक से हटाया तब कही जाकर पंजाब मेल रवाना हुई।

Must See: गंदी नाली के पानी से सब्जियां धोते हुए दिखा रहा था दांत, वीडियो वायरल

रेलवे गेट क्रमांक 309 पर ट्रैक जाम होने की खबर ट्रेक पर आ रही पंजाब मेल के ड्राइवर ने दी। इसके बाद हड़कंप मच गया और मौके के लिए आरपीएफ, जीआरपी रवाना हो गई। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गए थे। समझाइस के बाद किसानों ने ट्रैक छोड़ दिया।

Must See: आश्रम विवाद: सांसद प्रज्ञा सिंह का भारत भक्ति अखाड़ा बनाएगा अपना सेंसर बोर्ड

किसानों को शांत करने के लिए प्रशासन ने खाद के गोदाम से पर्ची वितरित कराना शुरू कर दिया। दरअसल किसान पिछले दो दिन से खाद लिए भटक रहे थे और जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार को पहले सुबह करीब 10 बजे आगासौद रोड पर जाम लगाया प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम खुला पर दो घंटे तक खाद न आने पर फिर से किसान रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया।

Must See: उपचुनाव में सिंधिया का फिल्मी अंदाज, बताया कैसे उड़ते हैं कांग्रेसी