26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापार पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, उज्जैन के बाद जयपुर में मिला एक और संदिग्ध

मध्य प्रदेश के उज्जैन के बाद जयपुर में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

3 min read
Google source verification
news

व्यापार पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, उज्जैन के बाद जयपुर में मिला एक और संदिग्ध

सागर/ चीन से फेल रहे कोरोना वायरस की दहशत दुनियाभर में देखी जा रही है। एक तरफ भारत समेत कई देशों ने इस जानलेवा वायस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने भी स्वास्थ विभाग को एडवाइजरी जारी करते हुए सभी अधिकारियों को वायरस को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। इधर, सागर संभाग में भी कोरोना वायरस को लेकर व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, संभाग से करीब 10 से ज्यादा व्यापारी हर महीने चीन यात्रा पर जाते थे। लेकिन, जब से चीन में इस वायरस के फैलने की जानकारी सामने आई है, ये व्यापारी चीन का सफर करने से घबरा रहे हैं। इन व्यापारियों ने चीन यात्रा ही बंद कर दी है।

पढ़ें ये खास खबर- चीन से निकले 'कोरोना वायरस' की दुनियाभर में दहशत, अब तक ले चुका है 80 जानें


बाजार पर दिख रहा असर

हालांकि, यही मानसिक स्थिति चीन से व्यापार करने वाले देशभर के व्यापारियों की है। जो अब इस खतरनाक वायरस के डर से चीन यात्रा करने से कतरा रहे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन के बाद जयपुर में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। संभाग के कई थोक व्यापारियों ने चीन चो दूर की बात जयपुर से भी दूरी बना ली है। कोरोना वायरस के चलते संभाग के साथ साथ देशभर में होने वाले चाइनीज व्यापार का असर दिखाई देने लगा है। वायरस के चलते चाइनीज सामान की बिक्री बाजार में प्रभावित हुई है।

पढ़ें ये खास खबर- भारत आया जानलेवा वायरस, जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार


इन चीजों का व्यापार प्रभावित

टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर विनोद चौकसे ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि, संभाग से हर महीने दस से ज्यादा व्यापारी चीन की आवाजाही करते थे। चीन से व्यापार करने वाले अकसर व्यापारी वहा से सेनेट्री, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, खिलौनों आदि चीजें खरीदकर लाते थे, पर बीते कुछ दिनों से बाजारों में चीन से लाई जाने वाली ये चीजें प्रभावित हुई हैं।

पढ़ें ये खास खबर- सेहत के लिए कौनसा दूध है ज्यादा फायदेमंद- गर्म या ठंडा, तेजी से घटाता है बढ़ता वजन


कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा हाल ही में इस वायरस को लेकर चेतावनी भी जारी की है। ये वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिये तेजी से फैलता है। इस बात की भी पुष्टी हो चुकी है कि, दुनिया के तमाम देशों में ये वायरस चीन से आने वाले लोगों के जरिये ही फैला है। पहली दृष्टी में देखने पर पीड़ित निमोनिया का शिकार मालूम होता है। कोरोना वायरस जानवरों में भी पाया जाता है। जांच में यहां तक सामने आया है कि, समुद्री जीवों के जरिये ये वायरस चीन के लोगों में फैला है।

पढ़ें ये खास खबर- अब दुष्कर्म पीड़िता जहां बुलाएगी वहीं जाकर पुलिस को दर्ज करनी होगी FIR


इंफेक्शन के लक्षण

कोरोना वायरस के कारण रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन तंत्रिका में इंफेक्शन हो जाता है। जैसा कि, आमतौर पर कॉमन कोलन्ड यानी सर्दी जुकाम होने पर होता है। हालांकि, इस बीमारी के लक्षण बेहद कॉमन हैं। अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रस्त न भी हो, तो भी उसमें ऐसे लक्षण मिल जाते हैं। यही वजह है कि, ठंड के दिनों में जब देशभर के अस्पतालों में सर्दी जुकाम के मरीज बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं, तब विशेषज्ञों के सामने बड़ी चुनौती ये है कि, इनमें से कौन वायरस से ग्रस्त है और कौन सीजनल सर्दी जुकाम से पीड़ित। सागर जिले के सीएमएसओ डॉ.एमएस ने बताया कि, कोरोना वायरस को लेकर भोपाल से अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि, वायरस के प्रभाव और लक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये गए हैं।

पढ़ें ये खास खबर- जानलेवा है ये बीमारी, काम करते करते पीड़ित को आ जाता है 'स्लीप अटैक'


ये हैं कॉमन लक्षण

-ब्रांन्काइटिस