सेलिब्रिटीज की फेक वीडियो का इस्तेमाल
इन सेलिब्रिटी में सिने जगत के बड़े स्टार, क्रिकेटर, लोकप्रिय नेता सहित देश की चर्चित हस्तियां शामिल हैं। इस तरह की ठगी का मामला फिलहाल सागर जिले में सामने नहीं आया है, लेकिन बढ़ती साइबर ठगी को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि लोग अपने पसंदीदा व्यक्ति को ऐसे वीडियो में देख जाल में न फंसे। ठगी का जाल बुनने वाले यह साइबर ठग इतने शातिर हैं कि आप इन्हें चाहकर भी ट्रेस नहीं करा सकते। यदि आप उनके वायरल वीडियो की लिंक कॉपी भी कर लेते हैं, तो अगले दिन उस लिंक पर उनका वीडियो नजर नहीं आएगा। यानी उस लिंक से आप संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म तक तो पहुंच जाएंगे, लेकिन वहां आपको दूसरे सामान्य वीडियो नजर आएंगे। यह भी पढ़े –
अब एमपी में पूरे साल बहेगी ये नदी, बनेंगे तीन स्टॉप डैम, सर्वे शुरू इन बातों का रखें ध्यान
- अजात या संदिग्ध इमेल, एसएमएस या लिंक पर क्लिक न करें।
- फिशिंग से बचने के लिए वेबसाइट का यूआरएल चेक करें।
- केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।
- बैंकिंग लेनदेन के लिए सार्वजनिक या असुरक्षित नेटवर्क का उपयोग न करें।
- अपने मोबाइल और कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इसे नियमित रूप से अपडेट करें।
- ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्स को हमेशा अपडेट रखें।
- अपने खाते का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
- किसी भी संदिग्ध लेनदेन की सूचना तत्काल बैंक को दें।
ब्याज से मालामाल करने का देते है झांसा
बीते दिनों शहर में कई लोग एक एप के फेर में फंसकर लाखों रुपए गंवा चुके हैं। यह ऐप करीब चार माह तक लोगों को रिटर्न देता रहा और जब विश्वास में आकर इन्वेस्टर्स की संख्या बढ़ी, तो अचानक से एप बंद हो गया। एप पर इन्वेस्ट करने वाले लोगों ने बताया कि एप इंस्टॉल करने के बाद उसमें एक अकाउंट बनाया गया था, जिसमें कम से कम 5000 रुपए इन्वेस्ट करने कहा गया था इसके बाद हर दिन 9.6 प्रतिशत के हिसाब से व्याज दिया, लेकिन इस राशि को खाते से महीने में केवल एक बार ही निकाल सकते थे। कुछ लोगों ने शुरुआत में मुनाफा भी कमाया।