
mp news: मध्यप्रदेश के सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र के नयापुरा में जमीनी विवाद पर चाचा ने अपने साथियों के भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक जब बचने के लिए खेत में भागा तो उस पर पिस्तौल से 2 फायर किए, जिसमें एक गोली पैर व दूसरी गोली पेट को चीरते हुए आरपार निकल गई। युवक बेसुध होकर खेत में गिरा तो आरोपी उसे लहूलुहान छोड़कर से भाग गए। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सुरखी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएमसी रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार गौरझामर के नयापुरा निवासी राहुल रायकवार 10 अप्रेल की रात करीब 10.15 बजे सौरभ पटेल, राजेंद्र व कोमल अहिरवार के साथ खेत पर भूसा भर रहा था। कुछ देर बाद राजेंद्र व कोमल खाना खाने के लिए घर चले गए। इसी दौरान उसका चाचा छोटे रायकवार, अपने बेटे गंगाराम, सिद्धार्थ जैन व दो अन्य लोगों के साथ खेत पर आया और गालियां देते हुए बोला कि दोनों को जान से मार दो और मारपीट शुरू कर दी।
घायल राहुल के मुताबिक जब वह वहां से भागा तो सिद्धार्थ जैन ने पिस्तोल से गोली मारी, पहली गोली बाएं पैर की जांघ में लगी व दूसरी दाहिने तरफ कमर के पास लगी और वह खेत में गिर गया। चिल्लाने पर सौरभ पटेल बचाने आया तो गंगाराम व उसके साथ आए दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। हमले में शामिल दो अज्ञात आरोपी फिलहाल फरार हैं।
Updated on:
16 Apr 2025 09:35 pm
Published on:
16 Apr 2025 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
