22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरा बेटा दूसरे काम बेहतर कर लेता….’ 10वीं में नंबर कम आए तो पिता ने बजवाए ढोल-नगाड़े

MP News: पिता ने बेटे को इस परेशानी से बाहर निकालने और खुश रहने का संदेश देने के लिए एक कार्यक्रम रखा। आयोजन में बेटे के दोस्तों, परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Astha Awasthi

May 19, 2025

CBSE 10th result

CBSE 10th result

MP News: सीबीएसई दसवीं कक्षा कम नंबर आने पर डिप्रेशन में जा रहे छात्र के पिता ने ऐसा कदम उठाया कि वह शहर में चर्चाओं का विषय बन गया। मायूस बेटे का उत्साहवर्धन करने के लिए पिता ने ढोल नगाड़े बजवाए, आतिशबाजी की और बेटे का फूल माला पहनकर स्वागत किया।

परिवार व दोस्तों के बीच मिठाइयां बांटी गई और हर्ष फायर कर परिवार के लोगों ने छात्र के साथ खूब डांस किया। अब पिता की शहर में खूब तारीफ हो रही है और यह हजारों लाखों लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं।

दोस्तों के ज्यादा आए थे नंबर

दरअसल, एमपी में सागर के रामपुरा वार्ड में रहने वाले नितुल कुमार जैन के दो बेटे हैं, जिनमें छोटा बेटा सार्थक इस बार कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। 3 दिन पहले परीक्षा परिणाम आया जिसमें वह पास तो हो गया लेकिन मात्र 55 प्रतिशत अंक आए, जबकि उसके दोस्तों के 75-85 प्रतिशत अंक आए थे। पिता नीतुल कुमार ने बताया कि वह रिजल्ट के बाद से ही वह अपने बेटे सार्थक को उदास और बेचैन सा देख रहे थे, उन्हें लग रहा था कि वह मानसिक दबाव में आ रहा है।

पिता ने बेटे को इस परेशानी से बाहर निकालने और खुश रहने का संदेश देने के लिए एक कार्यक्रम रखा। आयोजन में बेटे के दोस्तों, परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया। फूल माला पहनाकर पिता ने बेटा का स्वागत किया। दादा-दादी, माता-पिता सहित दोस्तों ने सार्थक का स्वागत किया, गाजे-बाजे पर डांस किया और मिठाई बांटी गई, पिता ने बेटा को प्रोत्साहित किया तो बेटा का चेहरा खुशी से खिल उठा।

ये भी पढ़ें: भोपाल पुलिस को मिलेगा 'डिजिटल वायरलेस सेट', मिनटों में ट्रैक होगी लोकेशन

जीवनभर याद रहेंगे ये पल, अच्छे से करेंगे पढ़ाई

पिता नितुल जैन ने कहा कि पढ़ाई जरूरी है लेकिन नंबर नहीं। सार्थक नंबर भले कम लाया हो लेकिन वह अन्य कार्य बेहतर कर सकता है, जो दूसरे छात्र नहीं कर सकते। माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि भी अपने बच्चों पर किसी तरह का दबाव न बनाएं और हम यह चाहते हैं कि बच्चे खुश रहें।

किसी भी तरह का गलत कदम न उठाएं, हमारी नजर में वह 55 प्रतिशत अंक लाकर भी बहुत होशियार है। वहीं छात्र सार्थक ने कहा कि पिता ने उसके लिए जो किया है उसे वह हमेशा याद करेगा और आगे और अच्छे से पढ़ाई कर माता-पिता का नाम रौशन करेगा।