5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के आठ राज्यों के सालाना बजट से ज्यादा है बीना में लग रहे इस प्लांट की लागत

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, क्षेत्र का होगा विकास, पांच साल में होना है कार्य शुरू

2 min read
Google source verification
The cost of this plant being set up in Bina is more than the annual budget of eight states of the country

फाइल फोटो

बीना. एक ओर हम विकसित भारत की ओर कदमताल कर रहे हैं। दूसरी ओर अभी देश में अजीब किस्म की विसंगतियां हैं, विषमताएं हैं। कुछ तथ्य चौंकाते हैं, कुछ आंकड़े हैरान कर देते हैं। आप कल्पना करेंगे कि बुंदेलखंड की एक तहसील में स्थापित हो रहे पेट्रोकेमिकल हब की जो लागत है, वो इसी देश के आठ राज्यों के सालाना बजट से भी ज्यादा है। इसके बावजूद दशकों से जिला बनने की आस देख रहा बीना विकास की दौड़ में पीछे की कतार में ही खड़ा है। उसे मुख्यधारा से जोडऩे के कोई जमीनी प्रयास नजर नहीं आ रहे, न सरकारी स्तर पर और न ही सियासत के स्तर पर।

इसको हम इस तरह समझ सकते हैं कि मप्र सरकार ने प्रदेश के ऐसे शहरों को जिला बना दिया है, जहां पर कोई छोटे उद्योग भी नहीं हैं और भौगोलिक स्थिति से भी योग्य नहीं थे, लेकिन बीना तहसील जहां रिफाइनरी पहले से स्थापित है और करीब 49 हजार करोड़ रुपए का निवेश पेट्रोकेमिकल हब में किया जा रहा है। बीना जिला बनने के हर मापदंड को पूरा करता है, जिसमें जिला मुख्यालय से दूरी होना, जनसंख्या, क्षेत्रफल आदि शामिल है। बीना शहर देश के नक्शे पर अलग चमक रहा है। देश 8 राज्य अरुणाचाल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा का सालाना बजट भी इतना नहीं है, जिससे कई गुना ज्यादा निवेश पेट्रोकेमिकल प्लांट के निर्माण में किया जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद हर साल करोड़ों रुपए का टैक्स भी मप्र सरकार को प्राप्त होगा। यह सब जानते हुए भी सरकार बीना को जिला नहीं बना रही है।

फैक्ट फाइल

इन राज्यों का सलाना बजट है पेट्रोकेमिकल प्लांट से कम

  • अरुणाचल प्रदेश - 26957
  • गोवा - 28844
  • मणिपुर - 35022
  • मेघालय - 22022
  • मिजोरम - 14209
  • नागालैंड - 23086
  • सिक्किम - 12486
  • त्रिपुरा - 28842
  • पेट्रोकेमिकल प्लांट की लागत- 49 हजार करोड़

(सभी आंकड़े करोड़ में