When the fate is not giving together then do this remedy, bina news, sagar news, madhya pradesh news in hindi
सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर सर्वप्रथम अपने हाथों का दर्शन करें। नित्य ऐसा करने से आप को शीघ्र लाभ प्राप्त होगा। सुबह उठने के बाद सबसे पहले शहद का सेवन करें। दिन मंगलमय और खुशियों भरा रहेगा। हर दिन प्रयोग करने से लाभ मिलेगा। गणेश जी को प्रत्येक दिन तीन सुपारी अर्पित करें, 21 से 41 दिन तक करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। 7 मंगलवार हनुमान जी को सिंदुर (चोला) चढ़ाएं और उनके बांये पैर के सिंदूर से अपने माथे पर टीका लगाएं आपका भाग्य आपके साथ चलने लगेगा। माता-पिता व गुरुजन की सेवा करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त लेंं।