8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस राशि के लोग आज कमा सकते हैं अतिरिक्त धन, बस करना होगा यह काम

आपके आज के दिन और राशिफल के बारे में बता रहे हैं प्रोफेसर राघवेंद्र स्वामी ज्योतिषाचार्य

4 min read
Google source verification
rashifal

सहारनपुर। आपका आज का दिन कैसा है? आपके सितारे और क्या कहता है राशिफल? इसके बारे में बता रहे हैं प्रोफेसर राघवेंद्र स्वामी ज्योतिषाचार्य।

मेष

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी।

यह भी पढ़ें: शनि जयंती के दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

वृष

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

मिथुन

बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें।

यह भी पढ़ें: सिगरेट के फेंके हुए फिल्टर से एक साल में कमा लिए 40 लाख रुपये, खड़ी कर दी दो कंपनी

कर्क

कुछ ऐसी घटनाएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो, लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आपके सिर्फ़ एक छोटे से अच्छे काम की बदौलत दफ़्तर में आपके दुश्मन भी दोस्त बन जाएंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

सिंह

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। नहीं तो आपके और किसी नज़दीकी दोस्त के रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

यह भी पढ़ें: नोएडा और NCR में उबर की एयर टैक्सी से सड़क जाम से मिलगी निजात, किराया भी होगा सामान्य

कन्या

क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। आप जिस पर आंखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

तुला

आपके हंसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएं विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। नए विचारों और आइडिया को जांचने का बेहतरीन वक़्त है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।

यह भी पढ़ें: सच साबित हो रही मौसम विभाग की भविष्यवाणीः 13 मई तक कभी भी आ सकती है बड़ी तबाही

वृश्चिक

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेगा। घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। उस रिश्तेदार को देखने जाएं, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। अपने प्रिय के साथ ख़रीदारी करने जाते समय ज़्यादा आक्रामक व्यवहार न करें। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। आज आपका जीवनसाथी वैवाहिक जीवन की शान्ति और ख़ुशी को कुछ ख़राब कर सकता है।

धनु

लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। सहकर्मी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं।

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: इस पार्टी की जीत के लिए यहां महंत ने शुरू की अग्नि तपस्या और कर दी ये भविष्यवाणी

मकर

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े दे सकता है। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज आपका वैवाहिक जीवन हंसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

कुंभ

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके पक्ष में लगती हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आज अपने जीवनसाथी का वह व्यवहार देखने को मिलेगा, जो अच्छा नहीं है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: तूफान के बाद दहली धरती, लोगों में दहशत का माहौल

मीन

आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। ऐसे बदलाव लाएं, जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे।