
देवबंद. रंगदारी प्रकरण में मास्टरमाइंड बताए जा रहे एक अधिवक्ता ने मीडिया के सामने आकर अपनी बेगुनाही साबित करते हुए कहा कि उसे फंसाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। उसने बताया कि चिकित्सक से रंगदारी मांगने या ब्लैकमेल करने में उसका कोई हाथ नहीं है। हालांकि उसने जेल भेजे गए आरोपी समेत मास्टरमाइंड बताए जा रहे एक अन्य चिकित्सक पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
बता दें कि बीते छह सितंबर को चिकित्सक डाॅ. राजेश शर्मा से 40 लाख रुपये की रंगदारी प्रकरण में पुलिस भले ही दो आरोपियों को जेल भेज चुकी हो, लेकिन प्रकरण में दिन ब दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जहां एक ओर जेल भेजे गए आरोपी कुलबीर और उपेंद्र ने अधिवक्ता और एक चिकित्सक को डाॅ. राजेश शर्मा से 40 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने में मास्टरमाइंड बताया था। वहीं अब अधिवक्ता अजय कपिल ने सामने आकर स्वयं को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसे जानबूझकर फंसाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।
उसने एक नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक को प्रकरण में मास्टरमाइंड बताते हुए कहा कि डाॅ. राजेश से रंगदारी की वसूलने के लिए नहीं, बल्कि उनकी हत्या के लिए 30 लाख रुपये का सौदा किया जा रहा था। अधिवक्ता अजय कपिल ने बताया कि उसे केवल इसलिए षड़यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है कि यदि वह और डाॅ. राजेश एक साथ रहे तो मेरे रहते उनका बाल भी बांका नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने खुलासा करते हुए एक चिकित्सक का नाम लेते हुए कहा कि मामला उनकी जानकारी में आते ही डाॅ. राजेश को सचेत कर दिया था। इसलिए उन्हें आरोपियों द्वारा टारगेट किया जा रहा है।
Published on:
18 Sept 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
