
आरोप लगाने वाली नाबालिग पुलिस को नहीं मिली, एसपी बोले- बदनाम करने का भी हो सकता है पडय़ंत्र
सहारनपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव झबीरण में दलित युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपों के अनुसार दो सगे भाइयों ने युवती को रात के अंधेरे में अपने घर में खींच लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना काे अंजाम दे डाला। crime. crime against women
इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को पूरी कहानी बताई। बेटी की आपबीती सुनकर पिता अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताते हुए आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर झबीरण के ही रहने वाले दो सगे भाइयों प्रदुमन व बिल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने प्रद्युमन को गिरफ्तार भी कर लिया है। crime against crime
घटना के बाद पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पिता ने जो तहरीर दी है उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह रात के समय शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान प्रदुमन और उसके भाई बिल्लू ने उसे गली से अपने घर में खींच लिया और जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
Published on:
16 Mar 2020 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
