
irctc railway reservation for general coaches, train reservation status
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. अगर आप होली पर्व पर अपने घर जाने की सोच रहे हैं लेकिन आपको ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही तो आपके लिए अच्छी खबर है रेलवे ने आठ होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
यह सभी ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरेंगी इन ट्रेनों के चलने से उन लोगों को काफी राहत मिलने वाली है जो होली पर अपने घर जाने की सोच रहे थे लेकिन ट्रेनें पहले से ही फुल हो चुकी है। 29 मार्च को देश में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है और इसी को देखते हुए रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोविड-19 की वजह से लगे लॉक डाउन के बाद अभी तक सभी ट्रेनें पटरी पर नहीं लाैट सकी हैं। ऐसे में लोगों की परेशानियां और बढ़ गई थी जो ट्रेनें वर्तमान में चल रही हैं वह पहले ही फुल हो चुकी हैं इसी को देखते हुए अब रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
इनमें ट्रेन संख्या 04998 भटिंडा से वाराणसी एक्सप्रेस और 04997 वाराणसी से भटिंडा एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन साप्ताहिक है और 21 मार्च को भटिंडा से चलेगी जो सहारनपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। 21 मार्च के बाद यह ट्रेन 28 मार्च को इसी टाइम टेबल के साथ रवाना होगी। वापसी में वाराणसी से यह ट्रेन 22 मार्च को रवाना होगी और फिर 29 मार्च को रवाना होगी।
इसी तरह से ट्रेन संख्या 04608 श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 04607 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन भी साप्ताहिक चलेगी। 21 मार्च को यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन 28 मार्च को चलेगी। वापसी में इस ट्रेन का टाइम टेबल 23 मार्च को रखा गया है। वाराणसी से यह ट्रेन 23 मार्च को चलेगी और फिर 29 मार्च को वाराणसी से रवाना होगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 04924 चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 मार्च से शुरू हो गई है। यह ट्रेन 25 मार्च तक चलेगी वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से 19 मार्च को चलेगी। 26 मार्च तक इसका संचालन होगा। इसी तरह से ट्रेन संख्या 04510 नागल डैम लखनऊ स्पेशल वीकली एक्सप्रेस 22 मार्च को शुरू होगी और 29 मार्च तक चलेगी।
वापसी में यह ट्रेन 23 मार्च को लखनऊ से रवाना होगी जो सहारनपुर होते हुए नागलडैम पहुंचेगी। होली पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगर आपको इन ट्रेनों में सफर करना है तो आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं या फिर रेलवे स्टेशन जाकर भी आप बुकिंग करा सकते हैं।
Updated on:
19 Mar 2021 12:02 pm
Published on:
19 Mar 2021 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
