31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब देवबंद में चलेगा बाबा का बुलडोजर, 69 हजार वर्ग मीटर भूमि चिन्हित

देवबंद में करीब 457 जगह चिन्हित की गई हैं। ये सभी वो जगह हैं जिन पर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। अब इन सभी जगहों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए बाबा का बुलडोजर भी देवबंद में चलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
बुलडोजर: गैंगस्टर मोहम्मद आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलने को तैयार

बुलडोजर: गैंगस्टर मोहम्मद आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलने को तैयार

सहारनपुर। बाबा का बुलडोजर अब देवबंद में भी चलने को बेताब है। इसके लिए कागजों पर पूरी तैयारी कर ली गई है। अब जल्द बुलडोजर फील्ड में उतरेगा और यहां जितने भी अवैध कब्जे हैं उन्हे कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

इसके लिए देवबंद में करीब 69 हजार वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है। यह सभी सरकारी जमीन है, जिस पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। इनमें तालाब के अलावा पंचायत की जमीनें हैं। राजस्व विभाग ने ऐसी 457 जगह देवबंद में चिन्हित की हैं जो सरकारी स्थान होने के बावजूद सरकारी कब्जे में नहीं है।


देवबन्द एसडीएम दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कस्बे के अलग-अलग गांव में जो सरकारी भूमि है, जो तालाब हैं, उन पर अवैध कब्जे हो गए हैं। लेखपालों की मदद से ऐसी जमीनों को चिन्हित कराया गया है। उनकी सूची बनाई गई है। जहां पर अवैध कब्जे किए गए हैं।

इस अभियान में अब तक 457 जगह चिन्हित की गई हैं। इन 457 जगह में करीब 69 हजार वर्ग मीटर स्थान हैं। यह सभी भूमि अब कब्जा मुक्त कराई जाएगी। इस जमीन को सरकार के कब्जे में दोबारा से लिया जाएगा। जहां पर तालाबों को पाट लिया गया है वहां पर तालाब बनाए जाएंगे और जो सरकारी जमीन है उसे कब्जा मुक्त कराकर वहां पर सरकारी बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए बुलडोजर की तैयारी कर ली गई है। अब इन जमीनों पर बुलडोजर चलवाकर इन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जमीन पर अवैध कब्जे के आरोपों में घिरे पूर्व मंत्री, पैमाइश शुरू

यह भी पढ़ें: इमेल पर आई सहारनपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण से पहले पश्चिम दिशा में बन कर तैयार होगा रिटेनिंगवाल -60% कार्य हुआ पूरा