
कैराना उपचुनाव Result Live: नूरपुर के बाद कैराना में भी भाजपा की करारी हार, तबस्सुम करीब 55000 हजार वोटों से जीती
सहारनपुर।गोरखपुर अौर फूलपुर उपचुनाव के बाद कैराना उपचुनाव में भी अपनी जीत पक्की करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी। इसके बावजूद गुरुवार को कैराना में हुर्इ वोटों की मतगणना में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। गठबंधन प्रत्याशी ने 44618 वोटों से भाजपा के बड़े नेता आैर इस सीट से सांसद रहे हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को हरा दिया। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक कुछ ऐसा चला मतगणना का दौर।
- आखिरी 27वें राउंड के बाद कैराना लोकसभा सीट अंतिम चुनाव परिणाम
गठबंधन------ 481182
मृगांका-------436564
नोटा---------- 4389
टोटल--------- 938742
-18वें राउंड तक
गठबंधन--- 350821
भाजपा---- 317190
-15वें राउंड तक
गठबंधन --- 304802
भाजपा-- 262068
-13वें राउंड तक-
गठबंधन--- 270181
भाजपा----228790
-11वें राउंड तक-
गठबंधन----- 236965
भाजपा-----194877
-9वें राउंड तक-
गठबंधन----- 191529
भाजपा----- 164604
-5 वें राउंड तक-
गठबंधन ---- 113742
भाजपा----95572
-तीसरे राउंड तक-
गठबंधन------ 75503
भाजपा------ 61022
बिजनौर प्रत्याशी ने अतिम परिणाम आने से पहले दे दी थी बधार्इ
गोरखपुर आैर फूलपुर के पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा को कैराना के साथ ही नूरपुर में भी हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं अंतिम परिणाम आने से पहले ही नूरपुर में भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी नर्इमूल हसन को जीत की बधार्इ दे दी। वहीं कैराना लोकसभा में भी पहले चरण से लेकर परिणाम आने तक भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह का गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम से काफी बड़ा आकड़ा रहा।15 वें राउंड तक वह मृगांका सिंह गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन से करीब 35 हजार वोटों से पीछे रही। यह धीरे धीरे बढ़ता रहा।जिसके बाद रालोद प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को करीब 44 हजार वोटों से हरा दिया।
73 बूथों पर हुआ था पुनर्मतदान
आपको बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को मतदान हुआ था। इसमें कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयाेग ने कैराना के 73 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया था। 30 मई को सहारनपुर के 68 और शामली के पांच बूथों पर रीपोलिंग हुई थी। इसमें इन पांचों बूथों पर करीब 58 प्रतिशत वोट पड़ी थी। इसके बाद गुरुवार को मतगणना शुरू हुई तो रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बढ़त बना ली। जो कई राउंड बीत जाने के बाद भी कायम रही।
हर राउंड में एेसे बढ़ता गया वोटों का आंकड़ा
पहले राउंड में ही तबस्सुम हसन ने 8146 वोटों से बढ़त बना ली थी। दूसरे राउंड में उन्होंने यह बढ़त ज्यादा कर ली। तीसरे राउंड के बाद तबस्सुम हसन काे 75503 और भाजपा उम्मीवार मृगांका सिंह को 61022 वोट मिले। उधर, पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद भी तबस्सुम हसन की बढ़त बनी रही। इस राउंड में उन्हें 113742 मत मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार को 95572 वोट मिले। सातवें राउंड के बाद तबस्सुम हसन 16209 वोटों से भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह से आगे ही रहीं। नवें राउंड के बाद गठबंधन करीब 26000 वोटों से आगे रहा। 12वें राउंड के बाद भी बढ़त बनी रही और भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह 39882 वोटों से पिछड़ गईं।
जयंत और सपा के साथ इन दलों ने दिया था साथ
आपको बता दें कि सपा और रालोद मिलकर यहां से चुनाव मैदान में हैं।जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद दोनों ने हाथ मिला लिया था। इनके अलावा तबस्सुम हसन को कांग्रेस, आप व पीस पार्टी के साथ ही भीम आर्मी का भी समर्थन प्राप्त है। तबस्सुम हसन के देवर कंवर हसन ने भी लोकदल से टिकट लेकर गठबंधन उम्मीदवार को समर्थन दे दिया था।
Updated on:
01 Jun 2018 12:23 am
Published on:
31 May 2018 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
