11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर

सहारनपुर पहुंचे डॉक्टकर प्रवीण भाई ताेगड़िया ने पीएम माेदी पर दे दिया ये बयान, देखे वीडियाे

सहारनपुर पहुंचे डॉक्टर प्रवीण भाई ताेगड़िया ने कहा माेदी जी काे मंदिर का वकील बनाकर भेजा था वाे ताे मुस्लिम महिलाआें के वकील बनकर रह गए

Google source verification

सहारनपुर। यह सरकार हिंदुआें की सरकार मानकर लाए थे। आपकी नजराें में गाैरक्षक गुंडे आैर कसाई आपके भाईजाना हाे गए। प्रवीण ताेगड़िया की कभी राेटी खाते थे आैर अब प्रवीण ताेगड़िया की राेटी नहीं नवाज सरीफ की केक अच्छी लगने लगी है। कभी मलमास प्रिय था अब रमजान प्रिय है, पहले हिंदुआें के कश्मीर के लिए राेते थे अब कश्मीर में पाकिस्तानियाें काे गाेली ना लगे इसके लिए राे रहे हैं। या ताे वादा पूरा कराे आैर नहीं करते हैं ताे अगली सरकार हिंदुआें की सरकार, राम मंदिर बनाने वाली, अगली सरकार किसानाें का कर्जा माफ करने वाली, नाैजवानाें काे राेजगार देने वाली खड़ी कराएँगे।

यह बात रविवार काे सहारनपुर पहुंचे अन्र्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण भाई ताेगड़िया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर तंज कसते हुए कही। 21 अक्टूबर से अयाेध्या कूच की घाेषणा करते हुए जाे हिंदुआें की समृद्धि की रक्षा करेगा 2019 में हम उसी का समर्थन करेंगे। बाेले कि, हमने ताे राम मंदिर का मुद्दा उठाने के लिए नरेंद्र माेदी काे प्रधानमंत्री बनाया था आैर वह प्रधानमंत्री बनने के बाद मुस्लिम महिलाआएं के वकील बन बैठे।