
Ganga Expressway
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे ( delhi meerut expressway ) और गंगा एक्सप्रेस-वे ( Ganga Expressway ) बनाने के बाद बुलंदशहर हाइवे और एनएच-24 पर वाहनों की भीड़ बढ़ जाएगी। इस दबाव को कम करने के लिए अब इंजीनियरिंग एक नया प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके तहत गंगा एक्सप्रेस-वे और मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे को आठ लेन वाले एक लिंक मार्ग ( Eight-lane link road ) से जोड़ा जाएगा। इसके बाद यहां जाम नहीं लगेगा और बुलंदशहर हाईवे के साथ-साथ एनएच-24 पर बढ़ने वाला वाहनों का दबाव भी कम हो जाएगा।
इस योजना पर जल्द काम शुरू होने वाला है। यह महत्वकांक्षी याेजना दिल्ली-मेरठ से लेकर एनसीआर क्षेत्र वेस्ट यूपी और उत्तराखंड समेत प्रयागराज तक के लोगों के लिए राहत देने वाली है। एनएचआई की योजना के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे को लिंक मार्ग के जरिए गंगा एक्सप्रेस-वे से सीधे जोड़ दिया जाएगा। एक हाइवे से दूसरे हाइवे पर जाने के लिए लोगों को फिर मेरठ बुलंदशहर हाईवे और एनएच 24 का इस्तेमाल नहीं करना होगा। इससे उनका समय और तेल तो बचेंगे ही साथ ही उनका सफर भी कम समय में तय हो जाएगा। एनएचएआई के इस प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रालय ने लगभग मंजूरी दे दी है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू होगी और जल्दी ही इस प्रोजेक्ट काे कागजों से जमीन पर उतार दिया जाएगा।
करीब दो किलोमीटर तक लंबा हो सकता है लिंक रोड
एनएचएआई के इंजीनयर्स जिस तरह से लिंक रोड का खाका तैयार किया है उसको देखते हुए इसकी लंबाई करीब दो किलोमीटर तक हो सकती है। यह गोलाकार में होगा और एक हाइवे को दूसरे हाइवे से जोड़ने में सक्षम होगा। इसकी कुल आठ लेन होंगी। आठ लेन चौड़ा यह रिंग रोड दोनों हाईवे के ट्रैफिक को झेलने में सक्षम होगा और इसके तैयार होने के बाद मेरठ का यह आउटर क्षेत्र दिल्ली एनसीआर समेत इलाहाबाद और उत्तराखंड की ओर से आने वाले वाहनों का केंद्र बन जाएगा।
मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। अब रिंग रोड का प्रस्ताव पास होने के बाद सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने ही इस मार्ग की सिफारिश की थी। उनका कहना है कि रिंग रोड के बन जाने के बाद जाम से छुटकारा मिलेगा और हापुड़ समेत उत्तराखंड की ओर से आने वाले वाहन मेरठ में प्रवेश किए बगैर ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे इससे मेरठ का ट्रैफिक दबाव कम होगा और पर्यावरण भी सुधरेगा।
Updated on:
26 Jul 2021 08:47 pm
Published on:
26 Jul 2021 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
