script

कोरोना महामारी के बीच सहारनपुर के घाड़ इलाके के एक गांव में लगी आग, 24 से अधिक घर जले

locationसहारनपुरPublished: May 28, 2020 08:39:10 am

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights
गांव में नहीं था पानी, दाे घंटे बाद पहुंची मदद, जल गए करीब 24 घर। हर साल घाड़ क्षेत्र में तांडव दिखाती है आग

ghad.jpg

fire

सहारनपुर। कोरोना महामारी के बीच सहारनपुर में आग ( Fire )
ने अपना तांडव दिखाया है। यहां घाड़ क्षेत्र के एक गांव में आग लग गई। गांव में पानी का संकट था और दमकल कर्मियों को भी मुख्यालय से गांव तक पहुंचने में 2 घंटे का समय लग गया। इस अवधि में आग की लपटों ने 24 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें

पिता को बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, युवकों ने धारदार हथियारों से किया हमला

दिल दहला देने वाली यह घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के हबीबपुर तपोवन और खवासपुर गांव में घटी। घटनाक्रम के अनुसार गांव के ही मुस्तकीम के घर में अचानक आग लग गई। बुधवार को तेज हवाएं चल रही थी। हवा के झोकों के साथ आग की लपटें मुस्तकीम के घर से गांव के दूसरे घरों में फैल गई। घाड़ इलाका होने की वजह से यहां अधिकांश घर घास-फूंस से बने हुए हैं और देखते ही देखते पूरा गांव जल उठा।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत, 34 पहुंची मरीजों की संख्या

आग की लपटों ने रियासत, आलिम, मुस्तकीम, मसरूफ, कामिल, इरशाद, नसीम, सत्तार, जफर, इस्लाम, अल्ताफ, नौशाद, शाहिदा और अनवर समेत करीब 24 परिवारों के घरों और पशु शालाओं को अपनी चपेट में लिया। गनीमत रही कि पूरे घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई मवेशी आग की लपटों में झुल गए।
यह भी पढ़ें

कांग्रेसियों ने योगी सरकार को दी चेतावनी, अनोखे ढंग से किए प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने की मांग

आग लगने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से निकलकर भागने लगे। आग लगने की दुर्घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों को भी घटना की सूचना दी। मुख्यालय से गांव पहुंचने तक दमकल कर्मियों की टीम को करीब 2 घंटे लग गया। इसके बाद पहुंची टीम ने आग की लपटों पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें

Rampur: लॉक डाउन से बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर कर दी हत्या

गांव में पानी की किल्लत होने की वजह से आसपास के गांव से पानी लाकर आग को बुझाया गया। दोपहर बाद घटी इस घटना के बाद देर रात तक गांव में आग बुझाने का कार्य जारी था। सीओ बेहट विजय पाल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें

लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आए दो समुदाय के लोग, दिखा खौफनाक मंजर

अब प्रशासनिक अफसर गांव में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। आग की लपटों में जिन परिवारों का नुकसान हुआ है, घर जल गए हैं, पशुशालाएं जल गई हैं उनकी सूची तैयार की जा रही है। सहारनपुर ( Saharanpur ) इस घाड़ क्षेत्र में हर वर्ष आग अपना तांडव दिखाती है। यहां हर वर्ष आग लगती है।

ट्रेंडिंग वीडियो