9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चिंता: यूपी के इस रेड जोन वाले जिले में ‘कोरोना याेद्धा’ की रिपाेर्ट आई पॉजिटिव

Highlights मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में है सफाईकर्मी कोरोना की रिपाेर्ट पॉजिटिव आने पर हुआ भर्ती

2 min read
Google source verification
policesaharanpur.jpg

saharanpur

सहारनपुर। मेडिकल कॉलेज के एक सफाईकर्मी ( कोरोना याेद्धा) की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस रिपाेर्ट के पॉजिटिव आने के बाद अन्य सफाईकर्मी दहशत में हैं। रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सफाईकर्मी काे भी इसी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: सिलेंडर फटने से उड़े घर के परखच्चे, दरोगा ने जान पर खेलकर दो को बचाया

सहारनपुर जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या काे देखते हुए इस जिले काे रेड जोन में रखा गया है। यहां अब तक 191 मामले सामने आ चुके हैं। यह अलग बात है कि इनमें से 104 के ठीक हाेने के बाद अब यहां महज 87 मामले शेष हैं लेकिन जिस तरह से अब कोरोना योद्धा की रिपाेर्ट पॉजिटिवि आई है उससे साफ है कि कहीं ना कहीं काेई लावरवाही बरती गई जिससे संक्रमण कोरोना याेद्धा तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: नया कानून: इन लोगों ने बस या ट्रेन में किया सफर तो होगी 3 साल तक की जेल

सीएमओ डॉक्टर बीएस साेढी ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जाे कोरोना मरीज भर्ती हैं उनकी सेवा में लगे स्टाफ ( कोरोना याेद्धा ) जिनमें डॉक्टर के साथ-साथ सफाई कर्मी भी शामिल हैं उनका समय-समय पर कोरोना टेस्ट करवाया जाता है। इसी कड़ी में सफाईकर्मी का भी कोरोना टेस्ट करावाया गया था।

यह भी पढ़ें: Lockdown: यूपी के इस जिले में खुल गईं 4000 फैक्ट्रियां

अब एक सफाईकर्मी की रिपाेर्ट पॉजिटिव आ गई है। इस रिपाेर्ट के आने के बाद अन्य सफाईकर्मियों काे अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है और जिस स्टाफ की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है उन्हे इसी अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है। उनका उपचार किया जा रहा है। इस तरह सहानपुर में अब तक कोरोना संक्रमण 191 लोगों काे अपनी चपेट में ले चुका है।

यह भी पढ़ें: फल, सब्जी, किराना व्यापारियों के बाद अब इस बाजार में पहुंच गया कोरोना वायरस, रोजाना बढ़ रहे कोरोना संक्रमित