
saharanpur
सहारनपुर। मेडिकल कॉलेज के एक सफाईकर्मी ( कोरोना याेद्धा) की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस रिपाेर्ट के पॉजिटिव आने के बाद अन्य सफाईकर्मी दहशत में हैं। रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सफाईकर्मी काे भी इसी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
सहारनपुर जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या काे देखते हुए इस जिले काे रेड जोन में रखा गया है। यहां अब तक 191 मामले सामने आ चुके हैं। यह अलग बात है कि इनमें से 104 के ठीक हाेने के बाद अब यहां महज 87 मामले शेष हैं लेकिन जिस तरह से अब कोरोना योद्धा की रिपाेर्ट पॉजिटिवि आई है उससे साफ है कि कहीं ना कहीं काेई लावरवाही बरती गई जिससे संक्रमण कोरोना याेद्धा तक पहुंच गया।
सीएमओ डॉक्टर बीएस साेढी ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जाे कोरोना मरीज भर्ती हैं उनकी सेवा में लगे स्टाफ ( कोरोना याेद्धा ) जिनमें डॉक्टर के साथ-साथ सफाई कर्मी भी शामिल हैं उनका समय-समय पर कोरोना टेस्ट करवाया जाता है। इसी कड़ी में सफाईकर्मी का भी कोरोना टेस्ट करावाया गया था।
अब एक सफाईकर्मी की रिपाेर्ट पॉजिटिव आ गई है। इस रिपाेर्ट के आने के बाद अन्य सफाईकर्मियों काे अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है और जिस स्टाफ की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है उन्हे इसी अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है। उनका उपचार किया जा रहा है। इस तरह सहानपुर में अब तक कोरोना संक्रमण 191 लोगों काे अपनी चपेट में ले चुका है।
Updated on:
07 May 2020 04:38 pm
Published on:
07 May 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
