5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान मसूद का विवादित फोटो वायरल, मसूद बोले- साजिश के तहत किया गया पोस्‍ट

वायरल फोटो में पटका पहने और तिलक लगाए नजर आ रहे हैं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष

2 min read
Google source verification
saharanpur

सहारनपुर. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की हवन में आहुति देते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद की एक विवादित फोटो वायरल हुई है। इस फोटो में इमरान मसूद के मस्तक पर तिलक लगा हुआ दिखाई दे रहा है और उन्होंने भगवा पटका भी पहना हुआ है। इस फोटो में उनके साथ उत्तर प्रदेश की नंबर वन विधानसभा सीट से विधायक नरेश सैनी भी बैठे हुए हैं। बता दें कि पूर्व विधायक इमरान मसूद 2014 में उस वक्त इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खियों में छा गए थे, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

वायरल हुई इमरान मसूद की इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और यह फोटो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान समेत अन्य देशों में सोशल साइट्स पर एक्टिव रहने वाले लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फोटो में इमरान मसूद किसी प्रोग्राम में शिरकत करते दिखाई पड़ते हैं उनके बाई ओर सिख समाज के एक व्यक्ति बैठे हुए हैं व दाहिनी ओर बेहट विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेश सैनी बैठे हैं। खास बात यह है कि सोशल साइट्स पर वायरल हुई इस फोटो पर अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं, टिप्पणियां की जा रही हैं। इस बारे में खुद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद का कहना है कि सोशल साइट पर जो फोटो वायरल किया जा रहा है वह फोटो पौंटा साहिब गुरुद्वारे का है। फोटो को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा है कि वह पोंटा साहिब गुरुद्वारा गए थे। जहां पर उनका सम्मान किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि वह पार्टी के एक प्रत्याशी का नामांकन कराने के लिए विधायक नरेश सैनी के साथ हिमाचल प्रदेश गए थे। फोटो में उनके मस्तक पर तिलक दिखाया गया है, लेकिन तिलक नहीं लगा हुआ है। इमरान मसूद का कहना है कि फोटो को साजिश के तहत एडिटिंग कर पोस्‍ट किया गया है।

इमरान मसूद के मुताबिक जब वह हिमाचल प्रदेश पहुंचे तो सिख समाज के लोगों ने उन्हें सरोपा भेंट किया था और यह पटका उसी का है। इमरान मसूद यह भी कहते हैं कि अगर वह भेंट में सरोपा लेते हैं और कोई उन्हें पटका पहना देता है तो उनकी नजर में इसमें कोई बुराई नहीं है। कुछ लोग जान-बूझकर इस फोटो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं और गलत कमेंट किए जा रहे हैं। इमरान मसूद का यह भी कहना है कि इस्लाम के हिसाब से भी इस फोटो में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।