
kanwar
सहारनपुर। अगर आप फेसबुक व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम चलाते हैं या फिर अन्य किसी माध्यम से Social Midea सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो सावधानी भी जरूर रखिएगा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हैं। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
एसपी सिटी अमित भटनागर ने इसकी पुष्टि की है। एसपी सिटी का कहना है कि Kanwar ytara के बावजूद सहारनपुर में कुछ ऐसे लोग ऐसे भी हैं जो बिना देखे और समझे अपुष्ट सूचनाओं और अफवाहों को शेयर कर देते हैं। ऐसे लोगों को सलाह दी जा रही है कि भूलकर भी सोशल मीडिया पर उन पोस्ट को शेयर ना करें जो कावड़ यात्रा से संबंधित हैं और आपत्तिजनक होने के साथ-साथ अपुष्ट हैं।
यह एडवाइजरी advisory रविवार को सहारनपुर में नंदी जी के दूध पीने की भ्रामक सूचना को फैलाए जाने के बाद जारी की गई है। सोमवार से डाक कावड़ तेज हो गई हैं और पैदल कांवड़ियों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर भी व्यवस्था बनाए रखने का दबाव बढ़ रहा है इसी बीच यह एडवाइजरी जारी की गई है।
Published on:
29 Jul 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
