
नमाज अदा करते क्षेत्र के लोग
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) काेतवाली देहात क्षेत्र के गांव बाबैल बुजुर्ग में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के एक साथ चार जनाजे उठे। इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव दुख में है। सड़क दुर्घटना ( road accident ) में मां और उसके दाे बेटों की माैत हाे गई थी शव जब घर पहुंचे तो दादी ने सदमे में दम ताेड़ दिया। इस तरह एक ही घर से एक ही दिन तीन पीढ़ियों के जनाजे उठे।
कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव बाबैल बुजुर्ग में शुक्रवार शाम स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में माँ व दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई थी। शनिवार काे जैसे ही बहू इमराना और 18 वर्षीय पाेते साहिब व आठ वर्षीय पोते सैफ के शव घर पहुंचे तो पोतों के शव देखकर सदमे में आई 70 वर्षीय दादी अकबरी ने भी दम तोड़ दिया। दादी की मौत के बाद एक बार फिर से परिवार में कोहराम मच गया। एक ही परिवार से जब एक साथ चार चार ज़नाज़े उठे तो पूरे गांव की आंखे नम हो गई।
शनिवार सुबह सुबह 10 बजे गांव में 4 जनाज़ों की नमाज अदा करने के बाद दादी, बहू और पोतों के शव गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक कर दिए गए। इस घटना का क्षेत्र में जिसे भी पता चला वह श्मशान पहुंच गया। बड़ी संख्या में पहुंचे लाेग इस परिवार के दुख में शामिल हुए। पूर्व एमएलसी उमर अली खान, भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर, आम आदमी पार्टी नेता योगेश दहिया, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी के भाई सहित हज़ारों लोग दुख की इस घड़ी में मौजूद रहे।
घटना की गंभीरता काे देखते हुए कब्रिस्तान में फोर्स भी तैनात की गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस का कहना है कि इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बेहट रोड पर शुक्रवार को स्कॉर्पियो कार और एक बाइक की टक्कर हुई थी जिसमें मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी।
Updated on:
09 Jan 2021 07:36 pm
Published on:
09 Jan 2021 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
