
coronavirus in mp : ग्वालियर अंचल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 818
सहारनपुर। कोरोनावायरस ( Corona Vairus) के खतरे के बीच अच्छी खबर है। अब ट्रू नेट मशीन की रिपोर्ट को ही फाइनल रिपोर्ट माना जायेगा। यानी अब सहारनपुर (Saharanpur ) के लाेगाें काे कोरोनावायरस ( COVID-19 virus ) की रिपोर्ट के लिए दाे दिन का इंतजार नहीं करना होगा। महज दाे घंटे में ही रिपोर्ट मिल जाएगी।
सहारनपुर जिला अस्पताल ( Saharanpur District Hospital ) ट्रू नेट मशीन लगाई गई थी। अभी तक यह मशीन ट्रायल पर चल रही थी। मशीन की जांच रिपोर्ट के बाद भी सैंपल मेरठ लैब भेजे जाते थे लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि ट्रूनेट मशीन की रिपोर्ट की अंतिम रिपोर्ट होगी। इस मशीन से अब तक करीब 250 से अधिक रोगियों की जांच की जा चुकी है। इन सभी की जांच के परिणाम सही रहे हैं और जब इनके नमूने बाद में मेरठ मेडिकल भेजे गए तो वहां भी रिपोर्ट वही आई जो ट्रूनेट मशीन ने दी थी।
इस आधार पर निर्णय लिया गया है कि ट्रू नेट मशीन की रिपोर्ट को ही अंतिम रिपोर्ट माना जाएगा। प्रमुख अधीक्षक डॉ सुनीत कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि ट्रायल पीरियड पूरे होने के बाद अब यह निर्णय किया गया है।
Updated on:
27 Jun 2020 06:46 pm
Published on:
27 Jun 2020 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
