
सहारनपुर. बेटा ही पैदा होगा, ऐसा कहकर 4 साल की फूल सी मासूम बच्ची की बलि दिलाने वाले तांत्रिक को सहारनपुर पुलिस ने एनएसए में निरुद्ध किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब कम से कम 1 साल तक इस तांत्रिक को जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा। एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार का कहना है कि आरोपी तांत्रिक पर एनएसए लगाने का यही उद्देश्य है कि वह कम से कम 1 वर्ष तक जेल की सलाखों के पीछे रहे और इस अवधि में ऐसे किसी दूसरे अपराध को अंजाम देने के बारे में सोच भी ना सके। पुलिस को उम्मीद है कि कम से कम एक वर्ष जेल में रहने के बाद इस तांत्रिक को बुद्धि आ सकती है और हो सकता है वह सुधर जाए और समाज में दोबारा से इस तरह के अपराध करने की ना सोचे।
उल्लेखनीय है कि जनकपुरी थाना क्षेत्र के गांव खुर्द के रहने वाले महावीर कुमार पुत्र चिमन लाल की 4 साल की बेटी अक्षिता का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। अक्षिता अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई थी। गायब होने के अगले दिन अक्षिता का शव एक तालाब के किनारे पड़ा हुआ मिला था। उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्यारोपियों ने बच्ची के हाथ-पैर काट दिए थे और चेहरे को भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया था। इस वारदात को तांत्रिक यशपाल पुत्र सुखबीर सिंह निवासी बड़ावद थाना बिनौली और जिला बागपत द्वारा अंजाम दिया गया था। पुलिस जांच और पूछताछ में मुख्य अभियुक्त सतीश ने कबूला था कि उसने बेटे की चाह में तांत्रिक क्रिया कराई और तांत्रिक के कहने पर बच्ची के हाथ-पैर काट कर उसे मार डाला था। इस घटना से आसपास के क्षेत्र के लोग सहम गए थे और उन्होंने अपने बच्चों का घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया था। यही कारण है कि सहारनपुर पुलिस ने अब इस तांत्रिक को एनएसए में निरुद्ध किया है।
हत्या के अगले दिन यह कहा था तांत्रिक ने
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तांत्रिक ने पहले तो मासूम बच्ची का बेरहमी से कत्ल कराया और जब उसकी बॉडी को हत्यारोपियों ने जंगल में छिपा दिया तो अगले दिन तांत्रिक ने उनसे कहा कि अगर बॉडी को कोई नहीं देखेगा तो उनके द्वारा किया गया सारा कृत्य बेकार चला जाएगा। ऐसे में बच्ची के शव को कहीं ऐसी जगह फेंकना होगा जहां पर लोग इसे देखें। जब लोग उसको देखेंगे तो तभी उनकी क्रिया पूरी होगी और तांत्रिक के ऐसा कहने पर हत्यारोपियों ने इस बच्ची के शव को तालाब के किनारे लाकर फेंक दिया था। जहां से बच्ची का शव मिलने के बाद इस घटना का पता चला था कि गायब बच्ची की हत्या कर दी गई है।
Published on:
22 Dec 2017 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
