8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

OMG: लैब से मिस हाे गया माैलाना साद के ससुर का सैंपल !

Highlights 24 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं आई रिपाेर्ट फिर से भेजा गया माैलान साद के ससुराल का सैंपल

2 min read
Google source verification
maulana-sad.jpg

sad

सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus ) के खतरे के बीच दिल्ली निजामुद्दीन मरकज ( Delhi Nizamuddin Markaz ) के मुखिया माैलान साद के ससुर का सैंपल ही कहीं गायब हाे गया। यह हम नहीं कह रहे बल्कि सहारनपुर के कोरोना संदिग्धों की रिपाेर्ट लिस्ट कह रही है। 24 दिन बाद भी रिपाेर्ट नहीं आने पर अब दाेबारा से माैलान साद के ससुर माैलान सलमान ( Maulana Saleem ) का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Bijnor: लॉक डाउन में बढ़ता जा रहा जंगली जानवरों का आतंक, गुलदार के हमले में आधा दर्जन किसान घायल

( Tablighi markaz nizamuddin ) के प्रमुख माैलाना साद के ससुर माैलाना सलमान सहारनपुर ( saharanpur) के रहने वाले हैं। 24 दिन पहले प्रशासन ने इन्हे क्वारंटीन करते हुए इनका सैंपल जांच काे भेजा था। माैलान सलमान के साथ-साथ इनके परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। परिवार के सभी सदस्यों की रिपाेर्ट तो नेगेटिव आ गई लेकिन माैलाना साद की रिपाेर्ट 24 दिन बाद भी नहीं आई।

यह भी पढ़ें: कर्मवीर: कोविड—19 अस्पताल में तैनात डॉक्टर और उनकी पत्नी कर रहे हैं मरीजों का इलाज

स्वास्थ्यकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार माैलान साद का सैंपल मिस है। जब इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी से बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि यह पहला मामला नहीं है। अब तक सहारनपुर से भेजे गए ऐसे 21 से अधिक सैंपल मिस हैं। सैंपल मिस हाेने के कई कारण हाे सकते हैं। कुछ रिपाेर्ट ठीक नहीं आती ताे कुछ सैंपल मिसिंग हाे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन में इस दिग्गज सपा नेता के खिलाफ मुकदमा, अब तक इतने मामले दर्ज

इनके अलावा भी कुछ अन्य कारणों से सैंपल मिस हाे जाते हैं। ऐसे मामलाें में दाेबारा से नमूने जांच के लिए भेजे जाते हैं। इसी क्रम में अब माैलान साद के ससुरल माैलाना सलमान का नमूना भी दाेबारा जांच के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: चिंता: यूपी के इस रेड जोन वाले जिले में 'कोरोना याेद्धा' की रिपाेर्ट आई पॉजिटिव

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब माैलाना साद का फिर से सैंपल लिया गया है। वह पिछले काफी दिनों से क्वारंटीन हैं। अब एक बार फिर से उनका सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।