
sad
सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus ) के खतरे के बीच दिल्ली निजामुद्दीन मरकज ( Delhi Nizamuddin Markaz ) के मुखिया माैलान साद के ससुर का सैंपल ही कहीं गायब हाे गया। यह हम नहीं कह रहे बल्कि सहारनपुर के कोरोना संदिग्धों की रिपाेर्ट लिस्ट कह रही है। 24 दिन बाद भी रिपाेर्ट नहीं आने पर अब दाेबारा से माैलान साद के ससुर माैलान सलमान ( Maulana Saleem ) का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
( Tablighi markaz nizamuddin ) के प्रमुख माैलाना साद के ससुर माैलाना सलमान सहारनपुर ( saharanpur) के रहने वाले हैं। 24 दिन पहले प्रशासन ने इन्हे क्वारंटीन करते हुए इनका सैंपल जांच काे भेजा था। माैलान सलमान के साथ-साथ इनके परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। परिवार के सभी सदस्यों की रिपाेर्ट तो नेगेटिव आ गई लेकिन माैलाना साद की रिपाेर्ट 24 दिन बाद भी नहीं आई।
यह भी पढ़ें: कर्मवीर: कोविड—19 अस्पताल में तैनात डॉक्टर और उनकी पत्नी कर रहे हैं मरीजों का इलाज
स्वास्थ्यकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार माैलान साद का सैंपल मिस है। जब इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी से बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि यह पहला मामला नहीं है। अब तक सहारनपुर से भेजे गए ऐसे 21 से अधिक सैंपल मिस हैं। सैंपल मिस हाेने के कई कारण हाे सकते हैं। कुछ रिपाेर्ट ठीक नहीं आती ताे कुछ सैंपल मिसिंग हाे जाते हैं।
इनके अलावा भी कुछ अन्य कारणों से सैंपल मिस हाे जाते हैं। ऐसे मामलाें में दाेबारा से नमूने जांच के लिए भेजे जाते हैं। इसी क्रम में अब माैलान साद के ससुरल माैलाना सलमान का नमूना भी दाेबारा जांच के लिए भेजा जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब माैलाना साद का फिर से सैंपल लिया गया है। वह पिछले काफी दिनों से क्वारंटीन हैं। अब एक बार फिर से उनका सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।
Updated on:
07 May 2020 05:39 pm
Published on:
07 May 2020 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
