
लॉकडाउन इफेक्ट : वर्क टू होम से इंटरनेट सेवा पर बढ़ा जबरदस्त लोड़
सहारनपुर। लॉक डाउन ( lockdown) के बीच पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल अब जूम और व्हाट्सऐप जैसे ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन क्लास के लिए कोई भी स्कूल अपने छात्र-छात्राओं या फिर अभिभावकों पर स्मार्टफोन खरीदने का दबाव नहीं बनाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने वाले नौ मरीजों ने चिकित्सकों से कहा- शुक्रिया, घर भेजते समय डॉक्टर्स ने इन्हेें दी ये सख्त हिदायत
लॉक डाउन के चलते सभी स्कूल बंद हैं और ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इसी बीच स्कूल प्रबंधकों ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का तरीका निकाला है। अब बच्चों का ग्रुप बनाकर उन्हे घर पर ही पढ़ाया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सहारनपुर के कई स्कूल जूम पर ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं तो कुछ स्कूलों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को घर पर ही होमवर्क देना शुरू कर दिया है। ऐसे में समार्ट फोन की आवश्यकता बढ़ गई है। कुछ अभिभावकों की शिकायत है कि, स्कूल प्रबंधन अब उन्हें स्मार्टफोन लेने के लिए कह रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अगर स्मार्टफोन नहीं लेंगे तो उनके बच्चों की क्लास नहीं होगी।
ऐसे में सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित कर दिया है कि वह बच्चों पर या अभिभावकों पर स्मार्टफोन खरीदने का दबाव नहीं बनाएंगे। वर्तमान समय लॉक डाउन का है और ऐसे में लोगों के रोजगार पहले से ही बंद हैं। ऐसे में किसी भी अभिभावक पर स्मार्टफोन खरीदने का दबाव बनाना उचित नहीं है।
इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने यह भी कहना है कि, स्मार्ट फोन के अभाव में किसी भी छात्र की क्लास भी नहीं छूटनी चाहिए। अगर छात्र के पास स्मार्ट फाेन नहीं है ताे इसके लिए स्कूल काे ही रास्ता निकालना हाेगा।
Published on:
11 Apr 2020 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
