19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन में हुई ऑन लाइन क्लास, डीएम ने कहा स्मार्ट फाेन खरीदने का दबाव ना बनाएं स्कूल

Highlights स्कूलों ने शुरू कर दी है ऑनलाइन क्लास वाट्सएप और जूम ऐप का हाे रहा प्रयाेग स्मार्ट फाेन खरीदने का नहीं हाेगा दबाव

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन इफेक्ट : वर्क टू होम से इंटरनेट सेवा पर बढ़ा जबरदस्त लोड़

लॉकडाउन इफेक्ट : वर्क टू होम से इंटरनेट सेवा पर बढ़ा जबरदस्त लोड़

सहारनपुर। लॉक डाउन ( lockdown) के बीच पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल अब जूम और व्हाट्सऐप जैसे ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन क्लास के लिए कोई भी स्कूल अपने छात्र-छात्राओं या फिर अभिभावकों पर स्मार्टफोन खरीदने का दबाव नहीं बनाएगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने वाले नौ मरीजों ने चिकित्सकों से कहा- शुक्रिया, घर भेजते समय डॉक्टर्स ने इन्हेें दी ये सख्त हिदायत

लॉक डाउन के चलते सभी स्कूल बंद हैं और ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इसी बीच स्कूल प्रबंधकों ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का तरीका निकाला है। अब बच्चों का ग्रुप बनाकर उन्हे घर पर ही पढ़ाया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जिला अस्पताल की इमरजेंसी 'लाइव'

सहारनपुर के कई स्कूल जूम पर ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं तो कुछ स्कूलों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को घर पर ही होमवर्क देना शुरू कर दिया है। ऐसे में समार्ट फोन की आवश्यकता बढ़ गई है। कुछ अभिभावकों की शिकायत है कि, स्कूल प्रबंधन अब उन्हें स्मार्टफोन लेने के लिए कह रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अगर स्मार्टफोन नहीं लेंगे तो उनके बच्चों की क्लास नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Exclusive: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर सब्जी मंडी पर लगा ताला, लाखों लोगों के सामने बड़ा संकट

ऐसे में सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित कर दिया है कि वह बच्चों पर या अभिभावकों पर स्मार्टफोन खरीदने का दबाव नहीं बनाएंगे। वर्तमान समय लॉक डाउन का है और ऐसे में लोगों के रोजगार पहले से ही बंद हैं। ऐसे में किसी भी अभिभावक पर स्मार्टफोन खरीदने का दबाव बनाना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: लॉकडाउन में फंसे मजदूर अब योग कर दूर कर रहे अपना तनाव

इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने यह भी कहना है कि, स्मार्ट फोन के अभाव में किसी भी छात्र की क्लास भी नहीं छूटनी चाहिए। अगर छात्र के पास स्मार्ट फाेन नहीं है ताे इसके लिए स्कूल काे ही रास्ता निकालना हाेगा।