
सहारनपुर। लॉक डाउन में जिस कार्य को पुलिस भी नहीं करा सकी उसे एक मांगने वाली ने महिला ने करा दिया। खबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से है। यहां एक महिला के डर से लाेगाें ने लॉक डाउन का पालन शुरू किया है और अपनी गलियां तक बंद कर दी हैं।
लॉक डाउन उल्लंघन में अब तक सहारनपर की जनता एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना भर चुकी है लेकिन इसका असर भी लाेगाें पर नहीं दिखा। पॉश कॉलोनियों में लोग अपने घरों के बाहर गलियों में इकट्ठा हाेना आम बात रही और इन गलियों व कॉलोनियों में ही वाहन भी दौड़ लगाते रहे।
इसी बीच एक मांगने वाली के डर से लोगों की गतिविधियों पर ब्रेक लगी और अब सहारनपुर की पॉश कॉलोनी आवास विकास न्यू आवास विकास और उससे सटे मोहल्ले प्रदुमन नगर के लोगों ने अपनी गली और मोहल्लों के रास्तों को ही पूर्ण रूप से बंद कर दिया। आपको सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन यह बात सच है कि सहारनपुर में अब एक महिला के डर से लाेगाें ने घरों के दरवाजें और ही नहीं बल्कि गलियां भी बंद कर दी।
दरअसल सहारनपुर की इन कॉलोनी आवास विकास न्यू आवास विकास और प्रदुमन नगर में 2 दिन पहले यह अफवाह फैली कि एक महिला जो मांगने वाली है सभी के घरों के दरवाजे खटखटाती है। इस दौरान अपने हाथों को घरों के गेट पर पोछकर कर जाती है। हम किसी अफवाह का समर्थन नहीं करते लेकिन इस अफवाह ने वह काम कर दिया जो अब तक पुलिस भी नहीं करा पाई थी। इस अफवाह के फैलने के बाद लोगों ने अपने दरवाजों को अच्छी तरह से धोया और उसके बाद अपनी गली के गेट पर अस्थाई बैरिकेडिंग कर दी।
न्यू आवास विकास प्रदुम्न नगर और आवास विकास की कई सोसाइटी में लोगों ने अब अपनी गली को पूरी तरीके से बंद कर दिया है और अब यहां किसी भी तरह के वाहन या पैदल भी लोगों को आने की अनुमति नहीं है। अब इन मोहल्लों में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। न्यू आवास विकास की रहने वाली ग्रहणी संगीता बताती हैं मोहल्ले में चर्चा है कि 11 बजे के बाद एक महिला आती है जो पहले कभी नहीं थी। वह सभी के गेट खटखटाती है। यही कारण है कि अब लोगों ने अपनी गलियों को बंद कर दिया है।
एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते हम ऐसी किसी भी अफवाह का समर्थन नहीं करते और हम यही कहते हैं कि अफवाहों से बचना चाहिए अफवाह फैलाना कानूनी रूप से जुर्म है और ऐसी किसी भी अफवाह से आपको बचना चाहिए लेकिन हमने आपको यह दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह से एक महिला के डर से लाेगों ने लॉक डाउन का पालन शुरू कर दिया।
यहां करें शिकायत
एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना ही कि, अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर के आस-पास या आपके मोहल्ले में कोई व्यक्ति संदिग्ध है जिसकी गतिविधियां ठीक नहीं हैं तो उसकी शिकायत आपको तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने या फिर यूपी 112 पर करनी चाहिए। ऐसे किसी भी व्यक्ति के पास जाने या फिर उसका विरोध करने से अच्छा है कि आप अपना बचाव करें और कानून का सहारा लें यानी पुलिस को सूचित करें।
Updated on:
27 Apr 2020 02:57 pm
Published on:
23 Apr 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
