
rani
सहारनपुर। आईएएस अफसर ( ias officer ) रानी नागर काे लेकर राजनीति गर्माने लगी है। सहानपुर में एकजुट हुए गुर्जर समाज ने हरियाणा सरकार के खिलाफ आस्तीनें चढ़ा ली हैं। साफ कह दिया कि यदि रानी नागर काे वापस नहीं बुलाया गया ताे समाज के लाेग सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदाेलन करने काे लिए मजबूर हाेंगे।
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजते हुए सहारनपुर के गुर्जर समाज ने कहा है किरानी नागर गुर्जर समाज की हौनहार बेटी हैं। हरियाणा सरकार में उनका उत्पीड़न हुआ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री काे भेजे ज्ञापन में गुर्जर समाज के लाेगाें ने यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में गुर्जर समाज इसका बदला लेगा।
ये लिखा ज्ञापन में
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि, रानी नागर काे हरियाणा सरकार में प्रताड़ित किया गया है। हरियाणा सरकार में देश की हाैनहार आइएएस बेटी भी सुरक्षित नहीं है ताे आम जन की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा कैसी हाेगी ? दाे वर्ष तक रानी नागर काे नजरबंद करके रखा गया जाे महिलाओं की सुरक्षा की नजर से बिल्कुल भी उचित नहीं है। इस भेदभाव काे गुर्जर समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। इसका बदला हरियाणा की भाजपा सरकार से आगामी चुनाव में लिया जाएगा। इतना ही नहीं आवश्यकता पड़ी ताे सड़कों पर उतरकर विराेध प्रदर्शन किया जाएगा। यह भी कहा कि, प्रधानमंत्री इस मामले में दखल करें और रानी नागर के इस्तीफे काे नामंजूर कराएं, यदि ऐसा नहीं हुआ ताे देश में बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं का नारा औचित्यहीन हाे जाएगा।
इन्हाेंने दिया ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह गुर्जर, ओमी पंवार, नवाब गुर्जर, एडवाेकेट अंबुज चाैधरी, सहदेव गुर्जर, ओमपाल राठी, शकील चाैधरी, अफजल आदि शामिल रहे।
Updated on:
07 May 2020 09:43 pm
Published on:
07 May 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
