
रेलवे बिजली समाधान ऐप से तुरंत दूर होंगी बिजली की समस्याएं, जानें और क्या है सुविधाएं
Festivals Special Trains : अगर पर आप ट्रेन से सफर करते हैं या फिर त्योहारों पर अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे ने 29 सितंबर से 15 नवंबर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को तो लाभ होगा ही उन यात्रियों की यात्रा भी सुलभ हो जाएगी, जिन्हें त्योहारों पर अपने घर जाना है, लेकिन अभी तक उन्हें ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। इसकी वजह यह है कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अभी से सीटें फुल हो गई हैं।
ज्ञात हो कि ट्रेनों में नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। दीपावली और छठ पर्व के दौरान भी ट्रेनों में तिल भर की जगह नहीं होती है। इसलिए त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही वेटिंग भी नहीं मिलेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।
ये ट्रेन होंगी संचालित
ट्रेन संख्या 01672 आनंद विहार से माता वैष्णो देवी कटरा तक 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक
ट्रेन संख्या 016713 माता वैष्णो देवी कटरा से आनंद विहार तक 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक
ट्रेन संख्या 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बनारस तक साप्ताहिक ट्रेन 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक
ट्रेन संख्या 01653 बनारस से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक साप्ताहिक ट्रेन 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक
ट्रेन संख्या 01056 चंडीगढ़ से गोरखपुर साप्ताहिक 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक
ट्रेन संख्या 01655 गोरखपुर से चंडीगढ़ साप्ताहिक 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक
Published on:
15 Sept 2022 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
