
saharanpur mp
सहारनपुर। कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद बसपा से सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उनके भतीजे और बेटे को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोठी ने बताया कि शुक्रवार आज सांसद के परिवार के सदस्यों और क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों का कोरोना सैंपल लिया जा रहा है। इसी बीच सांसद ने साेशल मीडिया पर डॉक्टराें काे धन्यवाद लिखा है।
सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्राइवेट लैब से अपनी कोरोना की जांच कराई थी। इस जांच रिपोर्ट में सांसद समेत उनके बेटे और भतीजे की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सांसद समेत उनके बेटे अलत्मस और भतीजे को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था। इसके साथ ही सांसद के आवास और गली को भी सैनिटाइज किया गया था।
अब स्वास्थ्य विभाग ने सांसद समेत उनके बेटे और भतीजे के क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों की सूची बनाई है। इन सभी के भी अब Corona जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस साेढी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज ऐसे लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं जो पिछले 24 घंटे में सांसद उनके बेटे और भतीजे के क्लोज कांटेक्ट में आए थे। सांसद की पूरे परिवार के सदस्यों के भी सैंपल आज लिए जा रहे हैं। इन सैंपल की रिपोर्ट आने तक सांसद के परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। परिवार के उन सदस्यों को जो सांसद के बेहद करीब रहते हैं 14 दिन के लिए घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।
सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा थैंक्यू डॉक्टर
सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद सोशल मीडिया पर डॉक्टरों काे धन्यवाद लिखा है। सांसद ने लिखा कि, 'मैंने स्वयं अपना कोरोना सैंपल प्राइवेट लैब से कराया था। दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन डॉक्टरों का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में अच्छा उपचार किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर की पूरी टीम को थैंक यू बोला है।
Updated on:
27 Jun 2020 12:46 pm
Published on:
27 Jun 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
