8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर पहुंचे आचार्य कृष्णन ने भाजपाईयाें पर लगाए गंभीर आराेप, हत्या की भी जताई आशंका

भारतीय संत समिति के अध्यक्ष आचार्य प्रमाेद कृष्णन ने लगाए भाजपा पर गंभीर आराेप, सहारनपुर में आयाेजित मुशायरे में नहीं जाने दिया गया इन्हे

2 min read
Google source verification
saharanpur news

आचार्य प्रमाेद कृष्णन

सहारनपुर।

हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक मेला गुघाल के प्राेग्राम की कड़ी में आयाेजित अॉल इंडिया मुशायरा कार्यक्रम में जाने से कथित रूप से राेकने पर आचार्य कृष्णन ने भाजपा पर गंभीर आराेप लगाए हैं। सिर्फ आराेप ही नहीं लगाए बल्कि यह तक आशंका जता दी कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है आैर हत्या तक कराई जा सकती है। बाेले कि उत्तर प्रदेश में साधू मुख्यमंत्री हैं ताे एक संत से इतना क्याे घबराते हैं। सवाल उठाया कि क्या सहारनपुर भारत का हिस्सा नहीं है ? क्या सहारनपुर में आने के लिए वीजा की आवश्यकता है ? यह सवाल उठाते हुए साफ कह दिया कि भाजपा उन हिन्दू धर्म गुरुआें काे पसंद करती है जाे मुसलमानाें काे भला बुरा कहते हैं आैर उन मुस्लिम गुरुआें काे पसंद करती है जाे हिन्दुआें काे भला बुरा कहते हैं। एेसे लाेगाें काे भाजपा बिल्कुल पसंद नही करती जाे एकता आैर साैहार्द की बात करते हैं।

यह भी पढ़ेंः कलियुगी बेटाें ने बूढ़े पिता काे पकड़कर दिया 220 वाेल्ट का करंट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये है मामला

दरअसल सहारनपुर पहुंचे आचार्य प्रमाेद कृष्णन के मुताबिक उन्हे मुशायरा कार्यक्रम के आयाेजक ने बताैर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। जब वह गागलहेड़ी पहुंचे ताे कार्यक्रम के संयाेजक आैर सभासद मंसूर बदर ने फाेन करके बताया कि सहारनपुर के भाजपाई नहीं चाहते कि आप कार्यक्रम में आए। यह भी बताया कि मंसूर बदर ने फाेन करके यह भी कहा कि मेरी आंखाे में आंसू हैं लेकिन मैं मजबूर हूं आप इस प्राेग्राम में ना आए। यह बताते हुए आचार्य प्रमाेद कृष्णन ने कहा कि किसी कार्यक्रम में जाने से राेकना सहारनपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है।

यह भी पढ़ेः यूपी पुलिस के इस दराेगा ने कहा इंस्पेक्टर से आधे रेट पर कर देता हूं काम, रिश्वत लेते हुए वीडियाे हुआ वायरल

हत्या की जताई आशंका

आचार्य प्रमाेद कृष्णन ने कांग्रेस नेता मुकेश चाैधरी के आवास पर आनन-फानन में प्रेस वार्ता करके बताया कि उन्हे भाजपाईयाें आैर स्थानीय प्रशासन की नीयत उन्हे ठीक नहीं लग रही। आशंका जताई कि उनकी हत्या भी कराई जा सकती है इसलिए वह रात काे ही वापस लाैट रहे हैं सहारनपुर में रुकने का प्राेग्राम रद्द कर दिया गया है।