
अचानक पुलिसकर्मियों ने तोड़ दिया सब इंस्पेक्टर के घर का दरवाजा, अंदर का नजारा देख उड़ गए होश
देवबंद. यूपी पुलिस के एक अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि देवबंद कोतवाली में अंडर ट्रेनिंग एसआर्इ कुलदीप का शव सुभाष चौक के निकट उनके निवास पर कमरे में फंदे से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी।
यह मामला उस समय संज्ञान में आया जब ड्यूटी के लिए कुलदीप को कोतवाली से उनको फोन किया जा रहा था। काफी देर तक जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो कोतवाली से कुछ पुलिसकर्मी उनके कमरे पर पहुंचे और उनको आवाज लगाई, लेकिन काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मियों के पैरों तले जैसे जमीन ही न रही।
कमरे में कुलदीप का शव फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को दी। इसके बाद कुलदीप के शव को फंदे से उतारा गया और फिर सीएससी देवबंद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद कोर्इ पुलिस अधिकारी कुछ बोलने काे तैयार नहीं है। वहीं पुलिस एसआर्इ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है।
Updated on:
31 Jan 2019 02:26 pm
Published on:
31 Jan 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
