28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक पुलिसकर्मियों ने तोड़ दिया सब इंस्पेक्टर के घर का दरवाजा, अंदर का नजारा देख उड़ गए होश, देखें वीडियो-

ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

less than 1 minute read
Google source verification
deoband

अचानक पुलिसकर्मियों ने तोड़ दिया सब इंस्पेक्टर के घर का दरवाजा, अंदर का नजारा देख उड़ गए होश

देवबंद. यूपी पुलिस के एक अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि देवबंद कोतवाली में अंडर ट्रेनिंग एसआर्इ कुलदीप का शव सुभाष चौक के निकट उनके निवास पर कमरे में फंदे से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी।

यह भी पढ़ें- शहर में घूम रही इस खूबसूरत युवती से रहें सावधान, 12 घंटे में 3 युवकों को बनाया अपना शिकार

यह मामला उस समय संज्ञान में आया जब ड्यूटी के लिए कुलदीप को कोतवाली से उनको फोन किया जा रहा था। काफी देर तक जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो कोतवाली से कुछ पुलिसकर्मी उनके कमरे पर पहुंचे और उनको आवाज लगाई, लेकिन काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मियों के पैरों तले जैसे जमीन ही न रही।

यह भी पढ़ें- कॉल सेंटर मालिक से 8 लाख रुपये की घूस लेते थाना प्रभारी समेत तीन बड़े पत्रकार गिरफ्तार

कमरे में कुलदीप का शव फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को दी। इसके बाद कुलदीप के शव को फंदे से उतारा गया और फिर सीएससी देवबंद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद कोर्इ पुलिस अधिकारी कुछ बोलने काे तैयार नहीं है। वहीं पुलिस एसआर्इ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है।

एनपीडब्लू जारी होने के बाद हत्या आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, देखें वीडियो-