8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को ले जाया गया कोर्ट, देखें वीडियो

-एटीएस ने देवबंद से पकड़े दो आतंकी -बिना एडमिशन के होस्टल में रहते थे दोनों -दोनों की आज ही कोर्ट में होगी पेशी        

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को ले जाया गया कोर्ट, देखें वीडियो

सहारनपुर/ देवबंद। देवबंद के हॉस्टल में बीती रात एटीएस की छापेमारी कर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया। जिसमें से एटीएस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से जैश के दो आतंकी शाहनवाज और आबिद की पहचान हुई है।

ये भी पढ़ें : BIG BREAKING: देवबंद से जैश के दो आतंकी गिरफ्तार, हमले के लिए युवाओं की करते थे भर्ती

डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी शाहनवाज युवाओं की माइंड वाश कर उन्हें आतंकी हमले के लिए भर्ती करता था। इसके असवा शाहनावज ग्रेनेड से हमला करने में मास्टर है। वहीं आबिद भी उसके युवाओं को आतंकी गतिविधियों में भर्ती करने करने के लिए सहयाता करता था। दोनों की उम्र 22-25 साल के बीच बताई जा रही है। दोनों कश्मीर के रहने वाले थे। फिलहाल उन्हे आज ही कोर्ट में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें : इस मकसद से यूपी के सहारनपुर में घुसे थे जैश के 2 आतंकी, एटीएस ने ऐसे जाल बिछाकर किया गिरफ्तार