31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाज के दौरान फौजी की पत्नी की मौत अस्पताल में जमकर हंगामा

महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद जमकर तनातनी हो गई। महिला के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
saharanpur_photo.jpg

सहारनपुर में हंगामा

सहारनपुर। इलाज के दौरान महिला की मौत हो जाने के लेकर नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में हंगामा हो गया। आरोप है कि, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई। इसी को लेकर महिला के परिवार वालों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल में ही तनातनी हो गई। बाद में पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

कस्बा गंगोह के रहने वाले संदीप कुमार की पत्नी को तीन दिन पहले प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजन उसे लेकर नगर के हकीकतनगर चौक के पास स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे। यहां पर महिला को भर्ती कर लिया गया और उसने बेटे को जन्म दिया। परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सकों ने सही से इलाज नहीं दिया। बेटे को जन्म देने के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई।

महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गुस्साए परिजनों और अस्पताल के स्टाफ के बीच मारपीट होने लगी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए अस्पताल से महिला का शव अपने साथ ले गए। संदीप कुमार ने खुद को सैन्यकर्मी बताया है। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार के लोग अस्पताल पर सही इलाज ना देने का आरोप लगा रहे हैं जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इलाज में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। फिलहाल परिवार के लोगों से पुलिस ने पूरी घटना की तहरीर देने के लिए कहा है। बता दें कि जिस अस्पताल में यह घटना हुई है उस अस्पताल में पूर्व में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: हाथ पर प्लास्टर लगवा छुट्टी लेने पहुंच गया सिपाही, एसएसपी ने तीन को किया लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें: अब स्कूल खुलने पर ऑफलाइन परीक्षा नहीं चाहते अभिभावक, जानिए वजह