1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna: सतना जिले की पौने 4 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे हर माह 1 हजार रुपये

कैंप में महिला को खुद फार्म भरने जाना होगा, खिंचेगी फोटो लाड़ली बहना योजना के 25 मार्च से लिए जाएंगे आवेदन  

2 min read
Google source verification
सतना जिले की पौने 4 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे हर माह 1 हजार रुपये

1000 Rs will come in the account of 3.76 lakh women of Satna every month

सतना। चुनावी साल में प्रदेश सरकार की बहुमहत्वाकांक्षी योजना की तैयारी जिले में जोर शोर से प्रारंभ हो गई है। राज्य शासन स्तर पर जिलेवार योजना के संभावित हितग्राहियों का जो आंकड़ा तैयार किया गया है उसके अनुसार सतना जिले में 3,76,000 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाना है। योजना में पंजीयन होने के बाद इन महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे।

फार्म भरवाने के लिये बजट स्वीकृत

राज्य शासन इस योजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिये पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। योजना में हितग्राहियों के पंजीयन सहित अन्य गतिविधियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में और नगरीय क्षेत्रों मे वार्डवार कैम्प लगाए जाएंगे। इसके लिये हर पंचायत और वार्ड के मान से 5 हजार रुपये की राशि दे दी गई है। इस तरह सतना जिले को कुल 3.36 लाख रुपये का बजट दिया गया है।

आधार की जन्मतिथि होगी मान्य

योजना के लिये उम्र की गणना आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि से होगी। जिनके आधार कार्ड में जन्मतिथि अंकित नहीं सिफ जन्म का वर्ष लिखा है उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा।

आधार और समग्र में नाम एक ही हो

आधार कार्ड और समग्र आईडी में हितग्राही के हिन्दी और अंग्रेजी के नाम के एक-एक अक्षर समान होने पर ही योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही आधार को बैंक खाते से भी लिंक करना होगा। बिना आधार लिंक बैंक खाते में राशि नहीं पहुंचेगी।

कैम्प में हितग्राही की खिंचेगी फोटो

ग्राम पंचायतों और वार्डों में योजना के लिये हितग्राही महिला को आवेदन फार्म भरना पड़ेगा। इसके लिये कैम्प में लैपटॉप और वेब कैमरा मौजूद रहेगा। यहां फार्म जमा करने के साथ ही हितग्राही की फोटो खींची जाएगी। लिहाजा बिना हितग्राही के फार्म जमा नहीं होगा।

फार्म जमा होने के बाद दावा आपत्ति

फार्म जमा होने के बाद हितग्राहियों की सूची तैयार की जाएगी। इस अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अगर इसमें किसी अपात्र का नाम जुड़ गया है या किसी पात्र का नाम छूट गया है तो उसकी दावा आपत्ति ली जाएगी। इसके निराकरण के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इस सूची के अनुसार हितग्राहियों के खाते में राशि जाना प्रारंभ हो जाएगी।

25 मार्च से लिए जाएंगे आवेदन