28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री के भाई के फार्म हाउस में डकैती, 3 करोड़ नकद और 3 किलो सोने के जेवरात लूटे

चार बदमाशों ने दिया डकैती को अंजाम, केयर टेकर को हमला कर बांधा और अलमारी में रखी नकदी व जेवरात ले उड़े...

2 min read
Google source verification
farm_house.png

सतना. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र नाथ पाठक के भाई श्रवण पाठक के फार्म हाउस पर बड़ी डकैती हुई है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे बदमाश फार्म हाउस पर पहुंचे और वहां मौजूद केयर टेकर के साथ मारपीट करते हुए उसे बंधक बना लिया। बदमाश फार्म हाउस से तीन करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोने के जेवरात लूटकर ले गए हैं। शहर के समीप हुई डकैती की इस बड़ी वारदात के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें- ट्रेन में 36 घंटों तक सहन करती रही मनचलों की छेड़छाड़, स्टेशन पर की पिटाई

4 बदमाशों ने की करोड़ी की डकैती
फार्म हाउस के केयर टेकर बसंत कोल ने बताया कि बदमाशों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उसे बांध दिया। जिसके बाद बदमाश फार्म हाउस में लगे ताले तोड़कर घुस गए और वहां अलमारी से 3 करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोना लूट ले गए। फार्म हाउस श्रवण पाठक के बेटे डॉक्टर राजीव पाठक है। बता दें कि राजीव पाठक का शहर में एक नर्सिंग होम भी है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों डॉक्टर राजीव पाठक के पिता जो कि खदान कारोबारी हैं फार्म हाउस पर रहने के लिए आए थे और इसी दौरान उन्होंने फार्म हाउस में 3 करोड़ रुपए और सोने के जेवरात रखे थे। बाद में वो वापस चले गए लेकिन जेवरात और नकद यहीं पर छोड़ गए थे। घटना की जानकारी लगते ही एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की। डॉग स्कवॉड से भी जांच कराई गई है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। जिसे फार्म हाउस पर कैश और जेवरात रखे होने की जानकारी थी। फार्म हाउस से कुछ दिन पहले हटाया गया गार्ड भी शक के घेरे में हैं। शहर के समीप स्थित फार्म हाउस पर करोड़ों रुपए की डकैती को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश की है अब देखना ये है कि पुलिस कितने जल्द करोड़ों रुपए की इस डकैती की वारदात का पर्दाफाश कर पाती है।

देखें वीडियो- अब स्पीड गन से कटेंगे वाहनों के चालान