
Black marketing of BPL salt In satna
सतना. मझगवां तहसील कके मचखड़ा राशन दुकान में गुरुवार को एसडीएम ओम नारायण सिंह ने औचक निरीक्षण किया। राशन दुकान मे व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां आज भी हितग्राहियों को प्रतिबंधित तौल कांटे वाले तराजू से राशन तौल कर दिया जा रहा था। इतना ही नहीं उस तराजू में तौल की मात्रा पता करने के लिए बैलेंसिंग रॉड भी नहीं थी। अंदाजे से तौल हो रही थी। हैरान करने वाली बात सामने आई है कि गरीबों (बीपीएल) को एक रुपए किलो दिया जाने वाले नमक 5 रुपए में दिया जा रहा था। दुकान से तौल कांटे और बांट को जब्त कर लिया गया है। यहां की स्टाक पंजी भी जब्त कर ली गई है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मनीष पाण्डेय और नितिन झोड भी मौजूद रहे।
एसडीएम गुरुवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मझगवां के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण पर थे। इसी दौरान मचखड़ा की राशन दुकान की शिकायतें मिली। पूर्व में ही यहां गरीबों को वितरित होने वाले चने की कालाबाजारी का मामला सामने आ चुका था। लिहाजा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दल के साथ एसडीएम ने मचखड़ा राशन दुकान में दबिश दी। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर पीयूष शुक्ला भी रहे। राशन दुकान की जब जांच की गई तो यहां डिजिटल कांटा नहीं मिला, बल्कि पुराने जमाने के पड़ले वाले तराजू से तौल होती मिली। इस तराजू में बीच में तौर सही दिखाने वाले बैंलेंसिंग रॉड भी नहीं थी। इतना ही नहीं जिधर से अनाज रखकर तौला जाता था उसका पड़ला भी झुका पाया गया और इसके नीचे अनाज मिला। जिससे स्पष्ट हो रहा था कि यहां कम तौल दी जा रही है। इसके बाद बांट की जांच की गई तो वह मानक स्तर का नहीं था और उसका प्रमाणीकरण भी नहीं था। कुल मिलाकर यहां अंदाजे से तौल कर गरीबों को खाद्यान्न दिया जा रहा था। एसडीएम ने इन्हें जब्त करने के निर्देश दिए साथ ही नापतौल अधिकारी को कार्रवाई के लिये लिखा जा रहा है।
पांच गुना महंगा नमक
हितग्राहियों के जब बयान लिए गए तो उन्होंने बताया कि कोटेदार रामसुमिरन चतुर्वेदी उन्हें एक रुपए में मिलने वाला नमक 5 रुपए में देता है। यह जानकर एसडीएम ने कोटेदार को जमकर फटकार लगाई और फूड विभाग को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्टाक में नहीं मिली शक्कर
विगत सप्ताह कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम रघुराजनगर ने राशन दुकानों को भेजी जाने वाली शक्कर की कालाबाजारी की जांच की थी। मंडी स्थित गोदाम में व्यापक गड़बड़झाला पाया था। साथ ही यह भी सामने आया था कि गोदाम से ट्रक से शक्कर तो रवाना हुई है लेकिन राशन दुकानों तक नहीं पहुंची। इसका भी सत्यापन किया गया तो मचखड़ा राशन दुकान में स्टाक में शक्कर नहीं मिली और न ही हितग्राहियों को बांटा जाना पाया गया।
गायब हो गया जब्त चना
पिछले महीने यहां कार्रवाई के दौरान स्टाक अनियमितता होने पर चने की जब्ती की गई थी। इसकी सुपुर्दगी स्थानीय व्यापारी रामसिया गुप्ता को दी गई थी। आज जांच में वह स्टाक में कम पाया गया। इस पर व्यापारी को नोटिस दिया गया है।
"जांच में व्यापक पैमाने पर अनियमितता पाई गई है और राशन दुकान नियमों के विपरीत संचालित हो रही है। इस पर प्रकरण तैयार किया जाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी" - ओम नारायण सिंह, एसडीएम मझगवां
Published on:
19 Apr 2019 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
