21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी सीमा क्षेत्र से हुआ डकैतों का सफाया, ये है एसपी का दावा

सतना. मप्र और उप्र के सीमाई इलाकों में सक्रिय रहे डकैतों में नवल गिरोह का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है। अब सतना जिले की सीमा में लगातार हरकत करने वाले दस्यु दल नही बचे। एसपी राजेश हिंगणकर ने दो बदमाशों को पेश करते हुए यह दावा किया। उन्होने कहा, डकैत नवल धोबी के पकडे जाने के बाद गिरोह के बाकी सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Sajal Gupta

Mar 05, 2018

एमपी सीमा क्षेत्र से हुआ डकैतों का सफाया, ये है एसपी का दावा

सतना. मप्र और उप्र के सीमाई इलाकों में सक्रिय रहे डकैतों में नवल गिरोह का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है। अब सतना जिले की सीमा में लगातार हरकत करने वाले दस्यु दल नही बचे। एसपी राजेश हिंगणकर ने दो बदमाशों को पेश करते हुए यह दावा किया। उन्होने कहा, डकैत नवल धोबी के पकडे जाने के बाद गिरोह के बाकी सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी सीमा क्षेत्र से हुआ डकैतों का सफाया, ये है एसपी का दावा

सतना. मप्र और उप्र के सीमाई इलाकों में सक्रिय रहे डकैतों में नवल गिरोह का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है। अब सतना जिले की सीमा में लगातार हरकत करने वाले दस्यु दल नही बचे। एसपी राजेश हिंगणकर ने दो बदमाशों को पेश करते हुए यह दावा किया। उन्होने कहा, डकैत नवल धोबी के पकडे जाने के बाद गिरोह के बाकी सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी सीमा क्षेत्र से हुआ डकैतों का सफाया, ये है एसपी का दावा

सतना. मप्र और उप्र के सीमाई इलाकों में सक्रिय रहे डकैतों में नवल गिरोह का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है। अब सतना जिले की सीमा में लगातार हरकत करने वाले दस्यु दल नही बचे। एसपी राजेश हिंगणकर ने दो बदमाशों को पेश करते हुए यह दावा किया। उन्होने कहा, डकैत नवल धोबी के पकडे जाने के बाद गिरोह के बाकी सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी सीमा क्षेत्र से हुआ डकैतों का सफाया, ये है एसपी का दावा

सतना. मप्र और उप्र के सीमाई इलाकों में सक्रिय रहे डकैतों में नवल गिरोह का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है। अब सतना जिले की सीमा में लगातार हरकत करने वाले दस्यु दल नही बचे। एसपी राजेश हिंगणकर ने दो बदमाशों को पेश करते हुए यह दावा किया। उन्होने कहा, डकैत नवल धोबी के पकडे जाने के बाद गिरोह के बाकी सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी सीमा क्षेत्र से हुआ डकैतों का सफाया, ये है एसपी का दावा

सतना. मप्र और उप्र के सीमाई इलाकों में सक्रिय रहे डकैतों में नवल गिरोह का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है। अब सतना जिले की सीमा में लगातार हरकत करने वाले दस्यु दल नही बचे। एसपी राजेश हिंगणकर ने दो बदमाशों को पेश करते हुए यह दावा किया। उन्होने कहा, डकैत नवल धोबी के पकडे जाने के बाद गिरोह के बाकी सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।