18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में सबसे अधिक भ्रष्ट राजस्व विभाग, दूसरे नंबर पर पुलिस तो तीसरे पर पंचायत विभाग

ये है संभाग के शासकीय सेवकों की चौंकाने वाली हकीकत

2 min read
Google source verification
department of revenue is the most corrupt department in Rewa Division

department of revenue is the most corrupt department in Rewa Division

सतना/ मध्यप्रदेश के रीवा संभाग में सबसे भ्रष्ट राजस्व विभाग है। दूसरे नंबर पर पुलिस महकमा तो तीसरे पर पंचायत विभाग है। यह हम नहीं बल्कि लोकायुक्त द्वारा संभाग में की गई कार्रवाई के आंकड़े कह रहे हैं। तीन साल के दौरान राजस्व विभाग में सबसे अधिक रिश्वतखोर पकड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें: खिड़की लगा रहे आधा दर्जन मजदूरों पर गिरा छज्जा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेल्हना में टला बड़ा हादसा

लोकायुक्त ने 2017 में 12, 2018 में 08 व 2019 अक्टूबर तक रिश्वतखोरी के 11 मामले राजस्व के उजागर किए हैं। रिश्वत लेने में पुलिस भी कमजोर नहीं। 2017 और 18 में चार-चार प्रकरण सामने आए थे, तो इस वर्ष अब तक नहीं 4 केस सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मैहर में फिर पीटा पुलिसकर्मी: कार की टक्कर से गिरा बाइक सवार आरक्षक, बचाने आए लोगों से उलझा तो कर दी धुनाई

इनसे समझें
केस-एक: राजस्व निरीक्षक सर्किल अतरैला तहसील जवा रीवा को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। आरोपी राम शिरोमणि तिवारी ने पैतृक जमीन का सीमांकन करने के एवज में शिकायतकर्ता गंगासागर पाण्डेय से पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: चरित्र संदेह को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, बोरे में भरकर ले जा रहा था लाश ठिकाने लगाने, पुलिस ने धर दबोचा

केस-दो:करौंदिया पंचायत के रोजगार सहायक अभिमन्यु पांडेय को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता विमलेश कुमार पाण्डेय से खेत तालाब का टीएस जारी करने के एवज में आरोपी रोजगार सहायक ने पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें: अमेरिका से खुलासा: रीवा के निवेदिता शिशु गृह में यौन उत्पीड़न की खबर से मचा हड़कंप, डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित

ऐसा है संभाग का हाल
विभाग 2019 2018 2017
राजस्व 11 08 12
पुलिस 04 04 04
पंचायत 03 02 06
शिक्षा 02 01 03
नगर निगम 02 02 03
स्वास्थ्य 02 01 01
महिला एवं बाल विकास 02 01 01
(नोट: लोकायुक्त द्वारा 2019 में अक्टूबर तक प्राप्त आंकड़े)