27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत मे बनी झोपड़ी में लगी आग, 6 साल के बच्चे की मौत, बचाने गए दादा भी बुरी तरह झुलसे

-खेत में बनी झोपड़ी में भड़की आग-झुलसने से 6 साल के बच्चे की मौत-बच्चे को बचाने गए दादा भी गंभीर झुलसे-खेत में चल रही थी गेहूं की कटाई-इसलिए झोपड़ी में रह रहा था परिवार

2 min read
Google source verification
News

खेत मे बनी झोपड़ी में लगी आग, 6 साल के बच्चे की मौत, बचाने गए दादा भी बुरी तरह झुलसे

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के बरौधा थाना इलाके में स्थित एक खेत से सटी झोपड़ी में आग लगने से एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वहीं बच्चे को बचाने आग की लपटों में कूदे उसके दादा भी बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना के बाद जहां बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं गंभीर रूप से झुलसे युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


बता दें कि, आगजनी की ये घटना ज्ले के बरौंधा थाना इलाके में आने वाले अर्जुनपुर में घटी है। बताया जा रहा है कि, अर्जुनपुर के रहने वाले रामराज यादव का खेत कटिया हार इलाके में है। राम राज के खेत पर इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। इसी वजह से यादव परिवार के कई सदस्य इन दिनों खेत में ही काम कर रहे हैं, साथ ही यहीं बनी झोपड़ी में रह भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाते इस बच्चे का वीडियो देखा आपने, हो जाएंगे हंस हंसकर लोटपोट


ये था मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 6 साल के बालक सोनु यादव गंभीर रूप से झुलस गया। झोपड़ी से मासूम सोनू की चीखों की आवाजें सुनते ही उनके दादा जीवन लाल यादव भी झोपड़ी में घुस गए। इस दौरान जीवन लाल भी बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद परिवार के लोग दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से झूलसे जीवन लाल का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए है सरकारी नौकरी पाने का मौका, MTS और हवलदार के पदों पर निकाली भर्ती


3 दिन में दूसरी घटना

आपको बता दें कि, जिले में आगजनी की ये दूसरी बड़ी घटना है। 3 दिन पहले ही कोठी थाना के भैंसबार में झोपड़ी में ही आग लगने से बुजुर्ग महिला और उसके पोता-पोती की मौत हो गई थी।